नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन को दिल्ली में किया सम्मानित

नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष नवीन को दिल्ली में किया सम्मानित
भारत के इतिहास का सबसे बड़ा सैमीनार है- राजेश वर्मा
ऊना/सुशील पंडित : दिल्ली में हुए ऑल इंडिया एन.जी.ओ. सम्मेलन में हिमाचल की तरफ से नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी ने प्रतिनिधित्व किया । इस महा सम्मेलन में पुरे भारत की करीब 500 से ज्यादा एनजीओ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। दिल्ली के इस्टन मॉल में हुए इस मेगा सैमानार में देश की अलग-अलग समाजसेवी संस्थाएं मौजूद रही।सेमिनार की शुरुआत में जस्टिस पांडू रंगा मुखयातिथि के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने कहा की आज तक के इतिहास में यह एक अपने आप में बहुत बड़ा समागम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध सी.ए. राजेश वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि शायद ही भारत में कभी इतनी समाजिक सेवाए संस्थाएं एक मंच में एकत्रित हुई हो। उन्होंने कहा समागम करवाने व इस तरह के समागमों में हिस्सा लेने वाले व्यक्ति के लिए बहुत मान-सम्मान बाली बात है। अपने अपने क्षेत्र में काम करने बाली सारी समाजसेवी संस्थाओं को उनके कार्यों के प्रती स्थान रूप में विचार चर्चा की गई। हिमाचल से विशेष रूप से समाज सेवा से पिछले काफी समय से जुड़े हुए नवीन कुमार ने कहा कि हमें आज यहां आकर बहुत खुशी हुई। सारे भारत की नॉन गर्वमैंटल ऑरगनाईजेशन जिस हिसाब से एकत्रित हुई हैं वह अपने आप में एक बड़ा सम्मेलन होकर निकला है। यहां आकर हमें समाज सेवा के और कई नए रास्तों का पता लगा है। इस अवसर पर नवज्योति यूथ वेलफेयर सोसायटी समाजिक सेवाओं के लिए  सम्मानित भी किया गया। सम्मान के बात उन्होंने कहा कि यह समागम हमें और हौसला प्रदान करते हैं व आगे भी हम अपने देश के लोगों की सेवा के लिए और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहेंगे।इस कार्यक्रम में बिहार, बंगाल, उत्तर प्रदेश, तामिलनाडू, कर्नाटका, आंद्रा प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, हरियाणा आदि से डैलीगेट पहुँचे।