खालिस्तानी आतंकियों की NIA ने जारी की नई लिस्ट

खालिस्तानी आतंकियों की NIA ने जारी की नई लिस्ट

नई दिल्ली: भारत और कनाडा विवाद के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी एक्शन मोड़ पर आ गई है। NIA ने 19 खालिस्तानी आतंकियों की एक नई लिस्ट जारी की है, जो विदेशी धरती पर बैठकर भारत विरोधी साजिश रचते हैं। अब इन आतंकियों की कमाई के स्रोत और भारत में स्थित संपत्ति पर एजेंसी कड़ी कार्रवाई करेगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने नई लिस्ट अमरीका में बैठे भारत में बैन संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ के चीफ गुरुपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति पर कार्रवाई के बाद जारी की है। इस लिस्ट में 19 ऐसे खालिस्तानियों के नाम शामिल हैं, जो कनाडा, दुबई, अमरीका, मलेशिया,ब्रिटेन जैसे देशों में बैठकर भारत विरोध साजिश रचते हैं।

NIA की लिस्ट में 1.परमजीत सिंह पम्मा- ब्रिटेन, 2.वाधवा सिंह बब्बर- पाकिस्तान, 3.कुलवंत सिंह मुठड़ा- ब्रिटेन, 4.जेएस धालीवाल- अमरीका, 5.सुखपाल सिंह- ब्रिटेन, 6.हरप्रीत सिंह उर्फ राना सिंह- अमरीका, 7.सरबजीत सिंह बेनूर- ब्रिटेन, 8.कुलवंत सिंह उर्फ कांता- ब्रिटेन, 9.हारजप सिंह उर्फ जप्पी सिंह- अमरीका, 10.रणजीत सिंह नीता- पाकिस्तान, 11.गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा बाबा- कनाडा, 12.गुरप्रीत सिंह उर्फ बागी- ब्रिटेन, 13.जसमीत सिंह हकीमजादा- दुबई, 14.गुरजंत सिंह ढिल्लन- ऑस्ट्रेलिया, 15.लखबीर सिंह रोड़े- कनाडा, 16.अमरदीप सिंह पूरेवाल- अमरीका, 17.जतिंदर सिंह ग्रेवाल- कनाडा, 18.दुपिंदर जीत- ब्रिटेन, 19.एस. हिम्मत सिंह- अमरीका के नाम शामिल हैं।