पंजाब, राजस्थान सहित इन राज्यों में NIA की रेड

पंजाब, राजस्थान सहित इन राज्यों में NIA की रेड

30 लोकेशंस पर चल रही छापेमारी

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी और गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने मंगलवार सुबह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में छापा मारा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम इन राज्यों में 30 स्थानों पर तलाशी ले रही है। पंजाब के फरीदकोट के कोटकपुरा में NIA की टीम एक व्यवसायी के आवास पर तलाशी ले रही है।

वहीं पंजाब में मोगा के निहाल सिंह वाला के विलास पुर में रविंद्र सिंह नाम के नौजवान के घर में एनआईए की टीम ने रेड की। बताया जा रहा है कि रविंद्र के नाम पर चल रहे मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी लेने के लिए एनआईए की टीम पहुंची है। वहीं मोगा के चुगावा में भी एनआईए की टीम ने एक घर में रेड की है। इसी तरह फिरोजपुर छावनी की कुम्हार मंडी में एक घर में एनआईए की टीम ने सुबह रेड की है। दूसरी ओर कोटकपूरा में एनआईए की टीम ने कारोबारी नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि नरेश आटे की चक्की चलाता है। उक्त व्यक्ति किसी रिश्तेदार की वजह से NIA की टीम ने छापेमारी की है।

वहीं फिरोजपुर छावनी की कुम्हार मंडी में घर एनआईए की टीमन ने रेड की। इस दौरान महिला ने कहा की उसकी सिम गिर गई थी। महिला का कहना है कि इस मामले को लेकर 2 साल हो गए है। उस सिम से किसी ने पकिस्तान या और देशों में फोन कर उसका गलत इस्तेमाल किया है। जिसके चलते एनआईए की उनके घर आई थी। बता दें कि NIA ने देश में आतंकवादी और गैंगस्टर के खिलाफ गठजोड़ को खत्म करने के लिए ये कार्रवाई की है। उल्लेखनीय है कि NIA ने आतंकवादी और गैंगस्टर के सांठगांठ से संबंधित मामले में 27 फरवरी को भी छापा मारा था। एनआईए ने 16 ठिकानों पर कार्रवाई की थी, जिसमें पंजाब के 14 और राजस्थान के दो ठिकानें शामिल थे। इसके अलावा एनआईए ने छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।