नगर परिषद बददी ने किया ग्रीन दीवाली मनाने का आग्रह

नगर परिषद बददी ने किया ग्रीन दीवाली मनाने का आग्रह

ग्रीन पटाखे व इको फ्रेंडली पटाखे चलाए- तरसेम चोधरी


बद्दी/ सचिन बैंसल: नगर परिषद बद्दी ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके बद्दी में इस वर्ष ग्रीन दिवाली मनाने का आग्रह किया है। 
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नप अध्यक्ष चौधरी तरसेम लाल ने सभी लोगों से ग्रीन दिवाली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बद्दी का एयर क्वालिटी इंडेक्स मोडरेट जोन में है। यहां पर दिवाली पर पटाखे फोड़ने से पर्यावरण और खराब हो जाता है। ग्रीन दिवाली मनाए। ग्रीन पटाखे व इको फ्रेंडली पटाख फोड़ें। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का भी इस्तेमाल न करने की बात कही। 


दिवाली का सफाई का भी ख्याल रखे। लोग स्वयं कूड़े को खुले में न फैंके। दिवाली के अवकाश के दौरान पूरे क्षेत्र में कूड़ा फैल जाता है।  जिससे गंदगी रहती है। सफाई कर्मी की दिवाली को अवकाश लेतें है। लोग  सफाई के मामले में सफाई कर्मचारियों का भी सहयोग करें। व्यापार मंडल के अध्यक्ष मान सिंह कुंडलस ने सभी व्यापारियों से कहा कि दिवाली पर अपनी अपनी दुकानों के आगे सफाई रखे और गंदगी फैलाएं। कूड़ा खुले में डाले तथा सभी व्यापारी  नगर परिषद का सहयोग करें।  इस मौके पर ईओ ललित कुमार,  वार्ड 9 के पार्षद सुरजीत चौधरी, टारगेट ग्रीन प्लानेट के अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, सहायक अभियंता राजेश चौधरी समेत व्यापारी उपस्थित रहे।