"किसमें कितना है दम" टीवी शो में प्रथम विजेता बनी मन्नत ठाकुर

"किसमें कितना है दम" टीवी शो में प्रथम विजेता बनी मन्नत ठाकुर
ऊना/सुशील पंडित: किसमें कितना है दम’ टीवी शो के ग्रैंड फिनाले में ऊना की मन्नत ने जिले का नाम रोशन किया है। जिला ऊना के एक छोटे से गांव वरेट, धर्मशाला महंता जिला ऊना निवासी मन्नत ने "किसमें कितना है दम" एक रियलिटी शो में यह मुकाम हासिल किया है। यह आयोजन एक टीवी चैनल रियलिटी शो के माध्यम से करवाया गया। फिनाले में  मन्नत प्रथम विजेता रही। मन्नत ठाकुर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालू दी वड में दसवीं कक्षा में शिक्षारत  है। इससे पहले भी मन्नत ठाकुर स्थानीय कई नृत्य प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है।  बता दें कि मन्नत के पिता प्रवेश कुमार व माता सोनम कुमारी एवं छोटे भाई के साथ एक साधारण परिवार से है। साधारण परिवार होने के बावजूद बेटी के हुनर को खूब प्रोत्साहन दिया।  एक बातचीत में मन्नत ठाकुर ने बताया कि यह एक ऐसा मंच है जहां बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है मन्नत ठाकुर ने मॉडलिंग में भाग लिया और प्रथम स्थान पाया। इसके लिए मन्नत ठाकुर ने शो के आयोजक वरुण बंसल और उनकी टीम का यह प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद भी किया है।