जरनैल सिंह भिंडरांवाले के रिश्तेदार और KLF संगठन के प्रमुख की हुई मौत

जरनैल सिंह भिंडरांवाले के रिश्तेदार और KLF संगठन के प्रमुख की हुई मौत

अमृतसरः भारत के मोस्टवांटेड खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे (72) की पाकिस्तान में मौत हो गई है। आतंकी रोडे पिछले काफी समय से पाकिस्तान में रह रहा था। 2 दिसंबर को उसकी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसबीर सिंह रोडे ने उसकी मौत की पुष्टि की है। एक निजी न्यूज एजेंसी से बातचीत में जसबीर सिंह रोडे ने कहा कि भाई के बेटे द्वारा उन्हें सूचित किया गया है कि लखबीर की पाकिस्तान में मौत हो गई है।

आतंकी लखबीर सिंह रोडे भारत में प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का प्रमुख था। रोडे जरनैल सिंह भिंडरांवाले का सगा भतीजा था। भारत सरकार ने उसे यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया था। जिसके बाद वह पाकिस्तान भाग गया था। बता दें कि लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट में भी आतंकी लखबीर सिंह रोडे का नाम सामने आया था। बता दें कि मोस्टवांटेड खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे पंजाब में में स्लीपर सेल तैयार कर रहा था। साथ पंजाब के अमृतसर बॉर्डर से वह ग्रेनेड और टिफिन बम भी भिजवा चुका है। रोडे की मदद पाकिस्तान की खूपिया एजेंसी ISI कर रही थी। आतंकी रिंदा संद्धू भी रोडे के टच में था।

बीते दिन पंजाब की एजेंसियों ने खुलासा किया था कि रोडे ने पंजाब से करीब 70 स्लीपर सेल तैयार किए हैं। एक स्लीपर सेल में 2-3 लाेग शामिल थे। एजेंसियों ने खुलासा किया था कि इनमें कुछ स्लीपर सेल ऐसे थे, जोकि अभी तक सक्रिय नहीं हुए थे। भारतीय एजेंसियां पहले ही खुलासा कर चुकी थी कि आतंकी लखबीर सिंह रोडे भारत के भीड़-भाड़ वाले एरिया में ब्लास्ट करवाने की साजिश रच रहा था। पंजाब में कुछ स्लीपर सेल ऐसे थे, जिन्हें दीवारों पर खालिस्तानी नारे लिखने और उससे जुड़े पोस्टर चिपकाने का काम सौंपा गया था। दीवारों पर नारे लिखने और पौस्टर चिपकाने वाले स्लीपर सेल के मेंबरों काे 5 से 20 हजार रुपए तक दिए जाते थे। पैसों का लेन-देन पंजाब में ही हाथों हाथ हाेता था।