जांलधरः विवादों में घिरा पंजाबी सिंगर गुरमन मान, हिंदू नेताओं ने CP को दी शिकायत, देखें Live

जांलधरः विवादों में घिरा पंजाबी सिंगर गुरमन मान, हिंदू नेताओं ने CP को दी शिकायत, देखें Live

जालंधर, ENS: पंजाबी सिंगर गुरमन मान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाबी सिंगर गुरमन मान के सॉन्ग पर विवाद लगातार बढ़ रहा है। हाल ही में लुधियाना में हिंदू नेताओं ने पंजाबी गायक के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जिसके बाद आज जालंधर में हिंदू संगठनों ने पंजाबी गायक गुरमन मान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में हिंदू संगठन ने पुलिस कमिश्नर को पंजाबी गायक के किलाफ शिकायत दी है।  ईंशात शर्मा ने कहा कि हर बार हिंदू देवी देवताओं को ही टारगेट किया जाता है। मगर ऐसा नहीं चलेगा।

अगर पुलिस एफआईआर नहीं दर्ज करती तो वह इस प्रदर्शन को तेज करेंगे। हिंदू संगठनों ने कहा कि सस्ती शोहरत के लिए सिंगर गुरमन मान शनि देव के नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है। गुरमन मान ने शनि देव का नाम इस्तेमाल कर हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। हिंदू नेताओं ने कहा कि अगर 3 जनवरी तक कार्रवाई नहीं की जाती तो उनके अगले कदम का जिम्मेदार प्रशासन होगा। संगठनों ने कहा है कि अगर पुलिस गुरमन मान के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करती तो वे इस प्रदर्शन को तेज करेंगे। संगठनों ने गायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। वहीं ठग रिकवरी एजेंटों के खिलाफ भी हिंदू नेता ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है।