जहरीली हुई जालंधर की हवा, आकंड़े आए सामने, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: पंजाब भर में पराली के जलाने के मामलों को लेकर प्रशासन द्वारा सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं दिवाली का त्यौहार खत्म होने के बाद प्रशासन द्वारा फिर से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दरअसल, दिवाली के त्यौहार पर पटाखे चलाने के बाद एक बार फिर से हवा जहरीली हो गई। इसी के तहत आज फिल्लौर में डीएसपी सिमरजीत सिंह की अगुवाई में पराली जलाने के मामले में कार्रवाई की गई। डीएसपी अपनी टीम के तहत घटना स्थल पर पहुंचे जहां खुद पराली को बुझाने का काम किया गया। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी संदीप से बात की गई। इस दौरान प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि इस समय जालंधर का AQI 237 दर्ज किया गया है। 

वहीं प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी संदीप ने बताया कि अब तक 923 पराली जलाने के मामले सामने आ चुके है। प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि यह आंकड़े कल तक के दर्ज किए गए है। वहीं पिछले साल में 1388 मामले रिकार्ड किए गए थे। सब डिविजन के अधिकारियों की टीम बनी हुई है, उक्त अधिकारी इस मामले को लेकर कार्रवाई करते है। अधिकारी ने बताया कि 200 से 250 तक अधिकारी पराली जलाने के मामलों को लेकर उक्त किसानों से बातचीत कर मामले को हल करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल पराली जलाने के मामले काफी कम हुए है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के मामले को लेकर उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है, वहीं किसानों को पराली जलाने के मामले में समझाया भी जा रहा है। पराली जलाने के मामले में कई किसानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुछ किसानों के चलान भी काटे गए है। समीर एप्प के जरिये AQI 237 दर्ज की गई है, यह सरकारी एप्प के आंकड़े है। वहीं उन्होंने कहा कि सेटेलाइट के जरिए डाटा उपलब्ध होता है, इसी के तहत घटना स्थल पर जाकर पराली को बुझाने का काम किया जा रहा है।