जालंधरः लोन के नाम पर 2 व्यक्तियों से महिला ने मारी लाखों रुपए की ठगी, देखें वीडियो 

जालंधरः लोन के नाम पर 2 व्यक्तियों से महिला ने मारी लाखों रुपए की ठगी, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: वेस्ट हल्के से केंद्र की स्कीम के नाम पर ठगी मारने का मामला सामने आया है। जहां व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि महिला ने उसकी माता से 10 लाख की ठगी मारी है। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि महिला ने केंद्र की स्कीम के बहाने 20 साल का लोन करवाने का उसकी माता को झांसा देकर ठगी मारी है। जिसमें महिला द्वारा पीड़ित की माता को कहा गया कि मोदी सरकार ने स्कीम निकाली है। उक्त स्कीम में उनका 2 लाख रुपए अन्य लगेंगे। इस दौरान उनके फार्म बनने है, जिसके तहत उनका 20 साल का लोन 10 साल का रह जाएगा।

पीड़ित ने कहा कि उसकी माता को महिला द्वारा ऐसे झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी मारी गई। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि महिला ने राजिस्ट्री के पैसे हमारे से लेकर राजिस्ट्री अपने नाम करवा ली। जिसके बाद डाउन सीलिंग के पैसे उनसे लेकर अपने घर पर डाउन सीलिंग लगवा ली। इस दौरान पीड़ित का आरोप है कि किचन में डोर लगने की फोटो हमें भेजी गई लेकिन वह भी महिला द्वारा अपने घर में लगवाई गई। पीड़ित ने कहा कि एक दिन जब उसकी माता ने जो कोठी ली थी वह जाकर देखी तो पता चला उसमें वह महिला रह रही है। 

वहीं दूसरी ओर पवन कुमार ने बताया कि मकान का लोन करवाने के बहाने एक अन्य से 10 लाख की ठगी मारी, वहीं उससे 70 हजार रुपए की ठगी मारी। व्यक्ति ने कहा कि महिला ने 35 लाख रुपए की कोठी ली थी जोकि उसने कहा कि वह उसे 26 लाख रुपए में लेकर दे देगी। इस मामले में वह अन्य महिला से 10 लाख रुपए लेकर आ गई। जिसके बाद उक्त महिला ने अपना मकान बेच दिया। वहीं ठग साहिबा मजन महिला उन्हें हमारे पास लेकर आ गई और हमारे से 7 लाख लेकर उसे दे दिया। जिसमें से 3 लाख रुपए डाउन सीलिंग के लिया। पीड़ित ने बताया कि ठग महिला गाजीगुल्ला में क्वाटर में रह रही थी। जिसके बाद वह वहां से भाग यहां आ गई।

पीड़ित ने कहा कि ठग महिला उन्हें 3 से 4 महीने के बाद यहां पर मिली। इस दौरान ठग महिला ने पैसे देने का वायदा 10 दिंसबर का किया था। जिसके बाद 13 दिसंबर को शाम 7 बजे का समय दिया। जब वह पैसे लेने के लिए आए तो महिला घर से गायब है। पीड़ित का कहना है कि महिला घर के अंदर ही मौजूद है, जबिक उनके परिजन कह रहे है कि वह घर पर नहीं है। पीड़ित ने कहाकि वह इस मामले को लेकर पुलिस को शिकायत की है।वहीं मौके पर पहुंचे थाना 5 के पुलिस अधिकारी ने कहा कि ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक व्यक्ति से कोठी के पैसे लेकर दूसरे व्यक्ति को दे दिए गए। जबकि दूसरे व्यक्ति को लोन लेने के बहाने ठगी का शिकार बनाया गया। उक्त पार्टियों को थाने में ले जाकर बयान दर्ज किए जाएंगे। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।