जालंधरः Sehgal Overseas ट्रैवल एजेंट अरविंद के दफ्तर के बाहर पीड़ितों ने किया हंगामा, देखें Live

जालंधरः Sehgal Overseas ट्रैवल एजेंट अरविंद के दफ्तर के बाहर पीड़ितों ने किया हंगामा, देखें Live

जालंधर, ENS: नरिंदर सिनेमा के पास Sehgal Overseas नामक ट्रैवल एजेंट के दफ्तर के बाहर पीड़ितों द्वारा हंगामा किया जा रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि ट्रैवल एजेंट अरविंद सिंह ने अर्मानिया में भेजने के नाम ढाई लाख रुपए लिए थे। उनका कहना है कि एक साल हो गया हमारे पैसे ट्रैवल एजेंट द्वारा ना वापिस किए जा रहे है और ना ही अर्मानिया भेजा गया है। उन्होंने कहा कि हम अप्रैल में ट्रैवल एजेंट के पास आए थे। उस दौरान उसके भाई से ट्रैवल एजेंट ने डेढ़ लाख रुपए मांगे थे और 45 दिन का समय दिया था। लेकिन अभी तक ना विदेश भेजा गया और ना ही पैसे वापिस किए जा रहे है। पीड़ित का कहना है कि उनके पास दफ्तर में वह चक्कर काट रहे है। उनका कहना है कि इस मामले को लेकर वह अभी तक ब्याज भर रहे है। पीड़ित का आरोप है कि अभी तक उनका पासपोर्ट भी वापिस नहीं किया जा रहा। 

पीड़ित का कहना है कि ट्रैवल एजेंट ने उनसे 2 माह का समय लिया था, लेकिन अभी तक पैसे वापिस नहीं किए गए। पीड़ित का कहना है कि इस मामले को लेकर आज फोन पर ट्रैवल एजेंट से बात की गई तो आज फिर वह बात करके मामले को टालता रहा। इस दौरान ट्रैवल एजेंट का कहना है कि वह किसी काम के कारण फंसा हुआ है आज उनके पास वह नहीं पहुंच सकता। पीड़ित का कहना है कि कल ट्रैवल एजेंट से बात की गई तो उसने बारिश का बहाना लगाकर मौके पर नहीं पहुंचा। वहीं जब आज बात की गई तो अपने सेल घटे होने का कहने लगा। पीड़ित का कहना है कि आज भी उसने आने से मना कर दिया।