जालंधरः पूर्व कांग्रेस पार्षद विक्की कालिया मर्डर केस में थाने के बाहर जमकर हंगामा

जालंधरः पूर्व कांग्रेस पार्षद विक्की कालिया मर्डर केस में थाने के बाहर जमकर हंगामा

जालंधर, वरुण/हर्षः विधायक बावा हेनरी के खासमखास वार्ड नंबर 64 से कांग्रेस पार्षद रहे सुशील कालिया उर्फ विक्की मर्डर केस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस मामले में थाना 1 की पुलिस ने राजकुमार शर्मा को राउंडअप थाने ले गई। जिसके बाद नार्थ से आप नेता के समर्थक भी वहां पहुंच गए। बता दें कि राजकुमार शर्मा भाजपा छोड़कर आप पार्टी में शामिल हो गया है। इस दौरान आप नेता के समर्थकों ने थाना 1 के बाहर जमकर हंगामा किया। जिसके बाद थाना प्रभारी ने गेट बंद कर दिया। इस मौके पर जम कर हंगामा हुआ जिसके चलते थाना नंबर 8 और थाना नंबर 3 के प्रभारी भी अपनी फोर्स के साथ पहुंच चुके हैं जबकि सी.आर.पी.एफ. की फोर्स भी लगा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रांट घोटाले में विक्की कालिया की आखिरी लोकेशन पुलिस  को हिमाचल की भरवाई से मिली थी।

इस दौरान विक्की कालिया ने सुसाइड नोट में कालिया ने पूर्व विधायक केडी भंडारी, राजकुमार उनकी पत्नी अंजू, आकाश शर्मा, जतिंद्र चोपड़ा, गिन्नी चोपड़ा निवासी शिव नगर, अश्विनी, विनोद सभी निवासी भगत सिंह कालोनी, राकेश मल्होत्रा निवासी इंडस्ट्रियल एरिया और जय महेंद्रू के नाम लिखे थे। जिसकी जांच चल रही थी। सूत्रों के अनुसार आज पुलिस को विक्की कालिया की जिस दिन की आखिरी लोकेशन मिली थी, उसी दिन की राजकुमार शर्मा की भी लोकेशन मिल गई। जिसमें पता चला है कि विक्की कालिया और राजकुमार शर्मा की लोकेशन मैच कर रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले की पूछताछ को लेकर पुलिस ने राजकुमार शर्मा को थाने ले गई है। लेकिन दूसरी ओर नार्थ से आप नेता के समर्थकों द्वारा थाना के बाहर भारी हंगामा किया जा रहा है। 

बता दें कि विधायक बावा हेनरी ने अपनी विधायक निधि से उत्तरी हलके में 6 वेलफेयर सोसायटियों को 10-10 लाख की ग्रांट जारी की थी। लेकिन जो ग्रांट जारी हुई थी वह बैंक खाते से तो निकल गई लेकिन आगे प्रयोग नहीं हुई। प्रदेश सत्ता पलट हो गया तो मौजूदा सरकार ने इसकी एडीसी से जांच करवाई। जिसमें उन्होंने पार्षद सुशील कालिया उनके बेटे अंशुमन समेत 20 लोगों को दोषी पाया। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही पुलिस ने सभी को नामजद किया था।