जालंधरः Sri Guru Nanak Public School के बाहर हुआ हंगामा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, देखे वीडियो

जालंधरः Sri Guru Nanak Public School के बाहर हुआ हंगामा, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, देखे वीडियो

जालंधर, ENS: थाना डिवीजन न 8 के अतर्गत आते अमन नगर के पास स्थित श्री गुरु नानक पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में समय हंगामा होने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ बच्चों के परिजनों नें स्कूल प्रिंसिपल व प्रंबधकों पर बिना कारण उनके बच्चों को सस्पेंड करने और फीस लेने के बाद भी उनके बच्चों को एंट्री न देने के आरोप लगाए है। जिसको लेकर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया। इस दौरान स्कूल में नशा बिकने के आरोप लगाए गए है। बच्चों के परिजनों नें आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बच्चों को स्कूल प्रशासन द्वारा मेंटली हरास किया जा रहा है।

वहीं स्कूल के बाहर हो रहे हंगामे को लेकर घटना की सूचना थाना 8 की पुलिस को दी गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही थाना डिवीजन न 8 के एएसआई निर्मल सिंह मौके पर पहुंचे। एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जो भी बनती कार्रवाई होगी वह की जाएगी। जिसके बाद उन्होंने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद दोनों पार्टियों को 4 फ़रवरी का समय दिया है। उन्होंने कहा कि यदि क़ोई हल नहीं निकलता तो बनती कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबध मे प्रिंसिपल से पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया से बातचीत से इंकार कर दिया। अगर वह इस मामले में को लेकर अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रमुखता के आधार पर प्रकाशित किया जाएंगा।