जालंधरः शिव नगर में घर को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस पर उठाए सवाल, देखें वीडियो

जालंधरः शिव नगर में घर को चोरों ने बनाया निशाना, पुलिस पर उठाए सवाल, देखें वीडियो

जालंधर,वरुण/हर्षः शहर में चोरी के मामलों का ग्राफ दिन-भर-दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं नागरा के अधीन पढ़ते शिव नगर की गली नंबर 3 में चोरी का एक मामला सामने आया है। जहां देर रात घर में परिवार सो रहा था। इस दौरान चोर घर से साथ लगते फ्लैट के जरिये उनके घर आए और 5 हजार रुपए चुराकर फरार हो गए। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि घर में वह उनकी सास और उनके 3 बच्चे रहते है। देर रात चोर उनकी सास के पेंशन के पड़े हुए 5 हजार रुपए चुराकर फरार हो गए।

घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने ताना 1 की पुलिस को दे दी गई। परिवार ने पुलिस की ढीली कारगुजारी पर सवाल उठाए है। उनका कहना है कि घटना की सूचना मिलने के 4 घंटे के बाद थाना 1 की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। ऐसे में अगर पुलिस चोरों के खिलाफ कोताही बरतेगी तो चोरों को हौंसले खुद ही बुलंद होंगे। हालांकि 4 घंटे बाद पहुंची थाना 1 की पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि वह अपने घर का गुजारा काफी मुश्किल से करती है। ऐसे में उनकी सास के ही पेंशन के पैसे घर में पड़े हुए थे लेकिन चोर वह भी ले गए। उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।