जालंधरः घर से लाखों के गहने और नगदी लेकर चोर हुए फरार

जालंधरः घर से लाखों के गहने और नगदी लेकर चोर हुए फरार

जालंधर (हर्ष मेहरा)। महानगर में आए दिन लूटपाट और चोरी की घटनाएं सामने आना आम बात हो चुकी है और आए दिन चोर बेखौफ हो बिना किसी डर के ऐसे वारदातों अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि चोरों के मन पुलिस का कोई खौफ नहीं है। वहीं ताजा मामला जीटीबी नगर के नजदीक पड़ती हाऊसिंग बोर्ड कालोनी से सामने आया है, जहां चोर एक घर को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रूपए का सोना और नगदी लेकर फरार हो गए।

घर के मालिक विनोद धीर ने बताया कि वह 5 तारीख को वह अपने रिश्तेदार के पास दिल्ली गया हुआ था, जब उसने कल वापिस आकर देखा तो घर के ताले टूटे पड़े थे। जब उसने अंदर जाकर देखा तो अलमारी से सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में रखे सोने के जेवरात और नगदी गायब थे। यह देखने के बाद उसके होश उड़े गए। जिस संबंधी उसने थाना 6 की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी खंगालने शूरू कर दिए और घटना के संबंध में थाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अलग अलग टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जाएगा।

नहीं थम रही इलाके में चोरी की वारदातें...
बता दें कि कुछ दिन पहले भी इस इलाके चोरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जिसमें चोरों ने बंद घरों को अपना निशाना बनाया था और वह घरों से कीमती सामान चुरा कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार अभी तक पहले वारदातें हल नहीं हुई हैं और चोर फिर एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों का सोना और नगदी लेकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार इस कालोनी में पीसीआर की गश्त ना के बराबर है, जिसके कारण चोरों के मन में पुलिस का कोई डर नहीं है। इस कालोनी और आसपास के इलाके में बहुत से नए लोग घर किराए पर ले रहे हैं, जिनके बारे मेें न तो मकान मालिक पुलिस को कोई जानकारी देते हैं और न ही पुलिस इस मामले में कोई जांच करती है।