जालंधरः पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत बंटी के PA पर नशेड़ियों ने किया हमला, देखें वीडियो

जालंधरः पूर्व डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत बंटी के PA पर नशेड़ियों ने किया हमला, देखें वीडियो

जालंधर, वरुण: वेस्ट हलके से पूर्व डिप्टी मेयर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वेस्ट हलके के नंबर 44 के हरसिमरनजीत सिंह बंटी के दफ्तर में काम करने वाले उनके पीए नरेश भंडारी पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि बंटी के पीए ने उस पर इसलिए हमला किया था क्योंकि उसने उक्त नशेड़ियों को नशा करने से मना किया था। पीड़ित का आरोप है कि हलके में काफी मात्रा में व्यक्ति एक पार्क में इकट्ठा होकर खुलेआम नशे का सेवन करते है। जिसके तहत उसने नशेड़ी को वहां नशा करने के लिए मना किया।

जिसके बाद इस रंजिश के चलते नशेड़ियों ने उस पर हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसके बाद परिजनों ने घटना को लेकर थाना 5 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी है। मामले की जानकारी देते हुए नरेश भंडारी ने बताया कि वह डिप्टी हरसिमरनजीत सिंह बंटी के दफ्तर में काम करता है। वह वार्ड में कुछ सरकारी मुलाजिम के साथ किसी कार्य को लेकर निकले थे। इसी दौरन उन्हें शिकायत मिली थी कि इलाके में बने पार्क में नशेड़ियों का जमवाड़ा लगा रहता है और वह नशा करके गाली गलौच करते है।

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उक्त नशेड़ियों को कई बार मना किया गया, लेकिन हलके में हालात यह हो गए है कि उक्त नशेड़ी बिना किसी खौफ से सरेआम नशे का सेवन कर रहे और किसी की परवाह नहीं करते।वहीं आज जब उन्होंने उक्त नशेड़ियों को नशा करने से मना किया तो उक्त नशेड़ियों ने उस पर हमला कर दिया। जिस दौरान नरेश की आंख पर भी चोट आई है। बता दें कि कुछ दिन पहले नरेश ने अपनी आंख का ऑपरेशन करवाया था। वहीं शिकायत मिलने पर थाना 5 की पुलिस ने एक युवक को काबू कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। 

गौर हो कि कुछ दिन पहले ही एनकाउंटर न्यूज ने हलके में सरेआम नशे का सेवन करने को लेकर खुलासा भी किया था। जिसमें लोगों ने आरोप लगाए कि हलके में सरेआम नशा बिकने और नशे का सेवन करने वाले कुछ व्यक्ति हलके का माहौल खराब कर रहे है। इस दौरान लोगों ने पुलिस की कारगुजारी पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि पुलिस को इस नशेड़ियों के बारे में कई बार सूचित किया जा चुका है, लेकिन उसके बावजूद उक्त नशेड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

लोगों का आरोप है कि उक्त नशेड़ियों के पार्क मेें इकट्ठा होकर नशे का सेवन करने के कारण लोग पार्क में या वहां की सड़क से गुजरने से डरते है। उनका कहना है कि उक्त नशेड़ी वहां पर काफी हुड़दंग मचाते है। वहीं अब उक्त नशेड़ियों का खौफ इतना बढ़ गया है कि आज उन्होंने पूर्व डिप्टी मेयर के पीए पर हमला कर दिया। अब देखना यह है कि क्या पुलिस नशे के खिलाफ हलके में मुहिम चलाकर कोई सख्त कार्रवाई करेंगी या सिर्फ आज हमला करने वाले नशेड़ियों को काबू करने तक ही कारर्वाई सीमित कर देगी।