जालंधरः सब्जी मंडी में प्रवासी मजदूरों का निगम के खिलाफ प्रदर्शन, जानें मामला

जालंधरः सब्जी मंडी में प्रवासी मजदूरों का निगम के खिलाफ प्रदर्शन, जानें मामला
जालंधरः सब्जी मंडी में प्रवासी मजदूरों का निगम के खिलाफ प्रदर्शन

जालंधर/हर्षः शहर के फोकल प्वाइंट स्थित सब्जी मंडी हटाए जाने को लेकर प्रवासी मजदूरों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मीडिया को जानकारी देते हुए प्रवासी मजदूरों ने बताया कि यहां पर मंडी पिछले 30 साल से लगातार ऐसे ही लग रही है। हर महीने निगम के कर्मचारी एक सब्जी लगाए रेड़ी वर्कर से 500 रुपए की पर्ची काटते हैं और यह तकरीबन 30 साल से इसी तरह चलता आ रहा है। लेकिन आज बिना किसी नोटिस के बिना किसी बात के हमारी मंडी को तोड़ा जा रहा है जिसको देखते हुए हमने आज नगर निगम के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।

वहीं मौजूद कारपोरेशन इंजीनियर ने बताया कि पिछले 2 साल से इस जगह पर वाटर प्लांट का प्रोजेक्ट चल रहा है जिसे हम कई बार निरक्षण करने आए हैं और हमने कई बार यह भी बताया है कि यह जगह खाली कर दे। लेकिन उन्होंने हमारी एक नहीं सुनी और अब जब प्रोजेक्ट शुरू होने वाला है तब इनके द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

दूसरी ओर मंडी में काम करने वाले प्रवासी मजदूरों ने बताया कि हम प्रवासी मजदूर बाल बच्चे वाले हैं और तकरीबन 30 साल से हमारे यहां से ही रोजी-रोटी चल रही है अब जिसे कारपोरेशन बंद करने की फिराक में है हम सरकार से यह मांग करते हैं कि इस प्रोजेक्ट को रोका जाए और जैसे यहां पर काम पहले चलता था वैसे ही चले थे नहीं होता तो आने वाले समय में हमें मजबूरन सड़के जाम और धरना प्रदर्शन लगाना पड़ेगा।