जालंधरः पाकिस्तान हॉकी टीम के वीजा ना मिलने को लेकर Surjit Hockey के CEO का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो 

जालंधरः पाकिस्तान हॉकी टीम के वीजा ना मिलने को लेकर Surjit Hockey के CEO का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो 

जालंधर, ENS: सुरजीत हॉकी में आयोजित इंडियन ऑयल टूर्नामेंट में इस बार पाकिस्तान की टीम के खेल ना पाने की चर्चा को लेकर फैंस में निराशा पाई जा रही है। दरअसल, केंद्र सरकार ने दोनों टीमों को वीजा देने से इन्कार कर दिया है। वहीं, सीईओ सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट के इकबाल सिंह संधू ने बातचीत दौरान बताया कि अभी तक पाकिस्तान हॉकी टीम को वीजा नहीं मिला और पाकिस्तान हॉकी टीम का वीजा अभी तक कैंसिल भी नहीं किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक पाकिस्तान के वीजा रिजेक्ट होने होने को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है। सीईओ ने कहाकि अभी तक पाकिस्तान की टीम के द्वारा अपने पास्पोर्ट जमा करवाए हुए है।

उनके पास ऑफिशियल अभी पाकिस्तान की टीम के टूर्नामेंट ना खेलने को लेकर कोई पत्र नहीं आया है। सीईओ ने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक पाकिस्तान टीम के वीजा रिजेक्ट को लेकर कोई पत्र नहीं मिला है। सुरजीत हॉकी सोसाइटी के सीईओ इकबाल सिंह संधू ने कहा कि पाकिस्तान की दो टीमों ने सुरजीत हॉकी में खेलने की इच्छा जताई थी और तैयारियां भी पूरी हो चुकी है। टीमों के रुकने व ट्रांसपोर्ट का बंदोबस्त हो चुका है। इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को वीजा मिलने और हॉकी टीम के वीजा ना मिलने को लेकर कहाकि यह सरकार की अपनी पॉलिसी है। उन्होंने कहा कि हॉकी को लेकर उनके द्वारा सरकार को पत्र भेजा जा चुका है। सीईओ ने कहा कि दूसरे देश के खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं इससे भारतीय खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह देखने को मिलता है। सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट की तरफ से अभी भी उनका इंतजार किया जा रहा है। पंजाब को हॉकी खिलाड़ियों की नर्सरी माना जाता है। यहां के खिलाड़ियों के बलबूते ही भारत ने एशिया कप जीता था।

बता दें कि पहले कई बार पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है। आयोजकों को उम्मीद थी कि टीमों के वीजा को मंत्रालय से हरी झंडी मिल सकती है। वर्ष 2011, 2012, 2013, 2014 में पाकिस्तान की पुरुष व महिला टीमें हिस्सा ले चुकी हैं। सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट 25 अक्तूबर से तीन नवंबर तक चलेगा। इसमें पाकिस्तान की दो टीमों के अलावा 18 टीमें हिस्सा लेने वाली थीं। रेलवे, इंडियन ऑयल, पीएनबी दिल्ली, पंजाब एंड सिंध बैंक, आरसीएफ कपूरथला, एफसीआई दिल्ली, सीआरपीएफ दिल्ली, भारतीय वायु सेना, सीएजी दिल्ली, सीआईएसएफ दिल्ली, आर्मी इलेवन, आईटीबीपी जालंधर, भारतीय नौसेना मुंबई, एयर इंडिया, मुंबई, ओएनजीसी दिल्ली, पंजाब पुलिस, ईएमई जालंधर और बीएसएफ जालंधर टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।