जालंधरः आगरा के कारीगरों ने तैयार किए 65 फीट के  रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले, देखें वीडियो

जालंधरः आगरा के कारीगरों ने तैयार किए 65 फीट के  रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: मेला बस्ती शेख घास मंडी में स्थित दशहरा ग्राउंड में दशहरे का पर्व आजादी से पहले से मनाया जा रहा है। इस बार दशहरा ग्राउंड में मनाए जाने वाले पर्व को लेकर 106वें मेले की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस बार दशहरे के पर्व पर लोगों को 65 फीट के रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतले देखने को मिलेंगे। वहीं इस पर्व को लेकर दशहरा प्रबंधक कमेटी के साथ जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि रावण बनाने वाले कारीगरों को आगरा से बुलाया गया है। जोकि तीनों के पुतलों को सजाएंगे।

वहीं दूसरी ओर पटाखे बनाने वाली टीम को अमृतसर से बुलाया गया है। इस दौरान प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दशहरा ग्राउंड में पर्व को देखने के लिए 20 से 25 हजार लोग इकट्ठा होते हैं। जिसके लिए हर बार की तरह इस बार भी पुलिस की तरफ से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुख्ता प्रंबंध कर दिए गए हैं। प्रबंधंक कमेटी के सदस्यों ने कहा कि 65 फीट से तैयार किए गए तीनों पुतले देखने योग्य होगे। दरअसल, पुतलों की सजावट के लिए लगाई गई लाइट रात के समय आकर्षण का केंद्र बनेगी। हर बार की तरह इस बार भी लोगों के लिए इस पर्व में कुछ अलग करने की कमेटी को ओर से मुहिम चलाई गई है ताकि हर बार की तरह इस बार भी पर्व का लोग भरपूर आंनद लेंगे।