जालंधरः इस मामले को DC दफ्तर पहुंचे विद्यार्थी, देखें Live

जालंधरः इस मामले को DC दफ्तर पहुंचे विद्यार्थी, देखें Live

जालंधर, ENS: मणिपुर मामले को लेकर स्टूडेंट डीसी दफ्तर में पहुंचे है। इस दौरान स्टूडेंट्स ने डीसी को मणिपुर में हुई निंदनिय घटना को लेकर मांग पत्र दिया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निंदनिय घटना है। बता दें कि मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर उन्हें सड़क पर घुमाने की घटना के बाद से वहां हालात और तनावपूर्ण हो गए थे। इस घटना को लेकर शनिवार को महिलाओं ने इंफाल के गारी इलाके में जोरदार प्रदर्शन भी किया गया। उन्होंने टायर जलाकर आगजनी की कोशिश। इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प हुई। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ ने शुक्रवार को एक आरोपी का घर भी जला दिया था।

इस मामले में पुलिस के अनुसार, अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य दोषियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। पुलिस ने कहा कि वे कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर बाकी दोषियों को गिरफ्तार करने का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। यह तब हुआ जब पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया और उन सभी को 11 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है। विपक्ष लगातार भाजपा पर निशाने साध रहा है।