जालंधरः DC दफ्तर के बाहर रेहड़ी कर्मियों ने लगाया धरना, किया हंगामा, देखें Live

जालंधरः DC दफ्तर के बाहर रेहड़ी कर्मियों ने लगाया धरना, किया हंगामा, देखें Live

जालंधर, ENS: महानगर में ट्रैफिक की समस्या को सुधारने के लिए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वरा शहर को 4 जोन में बांटकर वन वे जोन में लगी अवैध रेहड़ियां और अवैध पार्किंग को लेकर कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसी को लेकर आज रेहड़ी चालक डीसी दफ्तर के बाहर पहुंच गए है। जहां उनके द्वारा धरना लगाकर हंगामा किया जा रहा है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक की समस्या को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 

जिसको लेकर रेहड़ियों चालकों का कहना है कि उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने से उनका कारोबार ठप्प हो गया है। उनकी मांग है कि बड़े लोगों के खिलाफ सरकार द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह भी सड़कों को लेकर सुधार चाहते है, लेकिन प्रशासन 21 हजार रेहड़ी चालकों को बेरोजगार करके सुधार ना करें। ऐसे में उन्होंने मांग की है कि उनके रेहड़ी लगाने की व्यवस्था की जाए।