जालंधरः PPR में खड़ी एक्टिवा से डेढ़ लाख रुपए ले फरार लुटेरे

जालंधरः PPR में खड़ी एक्टिवा से डेढ़ लाख रुपए ले फरार लुटेरे

जालंधर/वरुणः महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ दिन-भर-दिन बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन लूटपाट और चोरी के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब भीड़-भाड़ वाले पीपीआर मार्कीट से चोरी का मामला सामने आया है। 2 लुटेरे पीपीआर मार्कीट में खड़ी एक्टिवा का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए निकालकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना वहीं पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें दो बाइक सवार युवक घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे है।

एक्टिवा चालक ने पास की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उसमें बाइक सवार 2 युवक उसकी एक्टिवा के पास रुकते हैं और पीछे बैठा युवक बाइक से उतर जाता है। वह एक्टिवा का ताला तोड़कर वहां से पैसे के लिफाफे को अपनी शर्ट में डालकर फरार हो जाता है। एक्टिवा सवार पीड़ित ने बताया कि वह पीपीआर मार्कीट स्थित एक ट्रैवल एजेंट के पास आया था।

वह एक्टिवा पार्क करके एजेंट ऑफिस गया। कुछ देर बाद जब वे लौटा तो एक्टिवा का ताला टूटा हुआ था और डेढ़ लाख रुपए गायब थे। चालक जैसे ही एक्टिवा के पास आया तो उसने देखा ताला टूटा हुआ, जैसे ही उसने एक्टिवा की सीट उठाई तो देखा कि उसमें से पैसों का लिफाफा गायब था। घटना की जानकारी उसने थाना नंबर 7 में शिकायत दे दी है। वहीं इस मामले को लेकर थाना नंबर 7 के प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि देर शाम पीड़िता ने थाना नंबर 7 में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज लेकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।