जालंधर: देसी शराब को लेकर राजा वेडिंग और परगट सिंह ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना

जालंधर: देसी शराब को लेकर राजा वेडिंग और परगट सिंह ने पंजाब सरकार पर साधा निशाना

दिन-ब-दिन पंजाब में लॉ एंड आर्डर की स्थिति को लेकर सरकार को लिया आड़े हाथों

जालंधर/वरूण :  पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वेडिंग देर शाम जालंधर की कांग्रेस भवन में पहुंचे। वहां मौजूद विधायकों और लीडरों ने उनका स्वागत किया। राजा वडिंग और परगट सिंह ने जमकर पंजाब की मान सरकार पर निशाने साधे और कहा सरकार का फेलियर पंजाब के लिए बड़ा नुकसान है। चौथा स्तंभ बोलकर मीडिया पर तंज कस रहे परगट सिंह पत्रकारों के सवाल से यू-टर्न लेते हुए बोले कि मैंने सभी मीडिया वालों को गलत नहीं कहा, कुछ पत्रकार सही भी होते हैं।

जालंधर पहुंचे पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वेडिंग और विधायक परगट सिंह ने कहा पंजाब के लोगो को शराब की आदत नहीं डालनी चाहिए। श्री मुक्तसर साहिब में फिरौती ना देने पर बच्चे की कत्ल पर बोले कि यह किसी गैंगस्टर का काम नहीं है बल्कि डकैती करने वाले लोगों का काम है। परगट सिंह द्वारा कांग्रेसी लीडरों कार्यकर्ताओं की खींचातानी वाले बयान पर कहा कि उन्होंने सही बयान दिया है और जिस कारण कांग्रेस जीत नहीं पाती हार जाती है। कांग्रेस का नुकसान आपसी खींचातानी के कारण हुआ है ना कि आप के कारण हुआ है । उन्होंने कहा की कांग्रेस दुबारा बहुमद लेकर वापस आयेगी। उन्होंने कहा की जो कांग्रेस पार्टी का नुकसान करते हैं उनको चलता कर देना चाहिए। जनवरी के पहले हफ्ते में राहुल गांधी पंजाब आ रहे हैं।

जालंधर के लतीफ पूरा न पहुंचने पर परगट सिंह ने कहा की पिछले 10 साल से लतीफ पूरा के लोगो के साथ है।वह लोग सुप्रीम कोर्ट से केस हारे है लेकिन मैं उनके साथ खड़ा हूं।सस्ती और हेल्दी देसी शराब पर उन्होंने कहा की सरकार ने कहा था 10 हजार करोड़ का रिवीन्यू लेकर आएंगे लेकिन उनको नहीं लगता है ऐसा कुछ हो पाएगा। वह लोग सुप्रीम कोर्ट से केस हारे है लेकिन मैं उनके साथ खड़ा हूं। परगट ने कहा इस सही में कांग्रेसी आपस में खींचातानी कर लड़ते झगड़ते हैं और प्रधान को कहा उनको बाहर का रास्ता दिखाएं।  

परगट सिंह ने कहा कि जो विजिलेंस द्वारा इंक्वायरी उन पर खोली गई है उसका उनको कोई फर्क नहीं पड़ता । पंजाब की हालत खराब हो रही हैं इसमें कोई दो राय नहीं है और पंजाब सरकार को चाहिए कि लॉयन ऑर्डर को मेंटेन कर स्थिति में सुधार करें।