जालंधरः विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने और चोरी की गाड़ियां बेचने के मामले में प्रिंस गिरफ्तार, 7 पर FIR दर्ज

जालंधरः विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने और चोरी की गाड़ियां बेचने के मामले में प्रिंस गिरफ्तार, 7 पर FIR दर्ज

जालंधर/वरुण: कमिश्नरेट पुलिस के स्पेशल आप्रेशन यूनिट (एंटी नारकोटिक्स सैल) की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने और चोरी की गाड़ियों पर जाली नंबर लगाकर बेचने वाले गिरोह को काबू किया है। पुलिस ने सेंट्रल टाउन के पास विदेश भेजने के नाम पर जाली वीजा दिखाकर लोगों से ठगी मारने वाले ट्रेवल एजेंट कमलजीत उर्फ प्रिंस सहित 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में पुलिस ने प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त ट्रैवल एजेंट ने विदेश भेजने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। वहीं चोरी की गाड़ियों पर जाली नंबर प्लेट लगाकर आगे बेचने के मामले में भी पुलिस ने उक्त ट्रैवल एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना डिवीजन नंबर-2 के एसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है। जो कि कारें चोरी कर उन पर जाली नंबर लगाकर और जाली कागजात तैयार करवा आगे बेचते हैं। इसके अलावा भोले-भाले लोगों को विदेश भेजने का झूठा झांसा देकर उनसे ठगी करते हैं।  

जिसमें सूचना देने वाले ने बताया था कि गाड़ी में आरोपियों के पास लोगों के पासपोर्ट और जाली वीजा भी है। कमलजीत सिंह प्रिंस चोरीशुदा कार नंबर पीबी 30 एक्स 6769 मारका आई टवंटी में सवार होकर मकसूदां साइड से पटेल चौक की तरफ आ रहा हैं। अगर इनकी कार रोक कर गहराई से जांच की जाए तो पुलिस के हाथ बहुत कुछ लग सकता है। सूचना पक्की और ठोस होने पर एसआई जसविंदर सिंह ने आरोपी को काबू किया है। वही पुलिस ने कमलजीत सिंह प्रिंस पुत्र जुझार सिंह निवासी कालिया कालोनी फेस-2 थाना डिवीजन नंबर-1 जालंधर, लवप्रीत सिंह उर्फ लव पुत्र कपूर सिंह निवासी गांव गूणियां जिला गुरदासपुर, बलजिन्द्र सिंह बुट्टर पुत्र मलकीत सिंह निवासी गांव अलगो कोठी, वल्टोहा जिला तरनतारन, गगनदीप सिंह गंगन पुत्र केवल सिंह निवासी गांव निवारविंद मत्तेवाल अमृतसर देहाती, अवतार सिंह सन्नी अरोड़ा पुत्र सतविन्द्र सिंह निवासी शहीद ऊधम सिंह नगर चक्की वाली गली कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर, कर्मजीत सिंह कुमार बल्ली निवासी गुरु तेग बहादर नगर, सैमन निवासी सिटी रोड बटाला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 379, 120-बी के तहत 62 नंबर एफआईआर दर्ज की है।

उनसे रिकवरी करने के लिए स्पैशल आप्रेशन यूनिट, एंटी नार्कोटिक्स सैल के मोहन लाल तथा सीआईए-1 प्रमुख इंस्पैक्टर इंद्रजीत सिंह सैनी व उनकी टीम 7 पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पता चला कि उक्त आरोपियों ने मिलकर यह गिरोह बनाया हुआ था और उक्त गिरोह भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी मारते थे। स्पैशल आप्रेशन यूनिट, एंटी नार्कोटिक्स सैल के मोहन लाल ने रिपोर्ट तैयार करके सीटी साहिल वोहरा नंबर 855 के इलाका मैजिस्ट्रेट साहिब और अफसर बाला को भेज दी है।