जालंधरः RK Mobile की दुकान पर पुलिस की रेड, चौंकाने वाला हुआ खुलासा

जालंधरः RK Mobile की दुकान पर पुलिस की रेड, चौंकाने वाला हुआ खुलासा

जालंधर/वरुण: कन्हैया मित्तल के 20 मई को हुए प्रोग्राम के दौरान कई मोबाइल चोरी हुए थे। जिनकी शिकायत थाना 8 में पीड़ितों ने दर्ज करवाई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित के चोरी के मोबाइल ट्रेस करने शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस को एक आईफोन मोबाइल की लोकेशन बर्गर किंग के सामने बेसमैंट में स्थित आर. के. मोबाइल की मिली। इस मामले को लेकर आज थाना 8 की पुलिस ने आरके मोबाइल की दुकान में रेड की। जहां पुलिस ने दुकान से एक मोबाइल बरामद किया।

जांच के दौरान पता चला है कि कन्हैया मित्तल के प्रोग्राम में मौजूद बाउंसरों द्वारा उक्त दुकान पर मोबाइल बेचा गया था। जिसके बाद थाना 8 की पुलिस राम को अपने साथ थाने ले गई। हालांकि इस मामले को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि उक्त दुकानदार ने खरीदे गए मोबाइल को लेकर सबूत भी पेश कर दिए है। लेकिन पुलिस जांच के लिए उक्त संचालक को अपने साथ ले गई है। वहीं इस मामले को लेकर सभी मोबाइल दुकानदार थाना 8 में पहुंच गए।