जालंधरः पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ किए नष्ट 

जालंधरः पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ किए नष्ट 

जालंधर/वरुणः देहात पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अलग-अलग 297 मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट किया है। मामले की जानकारी देते हुए देहात के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने बताया की शहर के अलग-अलग थानों में दर्ज एनडीपीस एक्ट के 297 मामलों में बरामद नशीले पदार्थों को आज ग्रीन प्लांट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड बीर गांव नकोदर में नष्ट किया गया। नशीले पदार्थों में 6048 किलो चूरा पोस्त, 4 किलो हेरोइन, दो किलो नाहिला पाउडर, 50 ग्राम आइस, 13 किलो चरस, 117 ग्राम स्मैक, 23 किलो गांजा, 3085 इंजेक्टिन, 9600 नशीली गोलियां, 15 सिरिंज और 8 सूईं, 6985 कैप्सूल और 174 नशीली दवाइयां नष्ट की गई हैं।