जालंधरः अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस का एक्शन, देखें Live

जालंधरः अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस का एक्शन, देखें Live

जालंधर, ENS: महानगर में अवैध पार्किंग को लेकर पुलिस अधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, भगवान वाल्मीकि चौंक के अधीन आती सड़क को पहले से पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा द्वारा वन वे जोन घोषित किया जा चुका है। लेकिन इसके असर अब खत्म होता दिखाई दे रहा था। जिसके चलते आज एडीसीपी ट्रैफिक पुलिस मनदीप कौर द्वारा अवैध पार्किंग को दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। एडीसीपी ने आज अवैध पार्किंग और अवैध कब्जाधारियों को चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है और अवैध कब्जाधारियों से आज सिर्फ कब्जा हटवाया जा रहा है।

LIVE देखने के लिए क्लिक करें

इस दौरान मनदीप कौर ने कहा कि आज वह सिर्फ चेतावनी दे रहे है, लेकिन अगर दोबारा अवैध कब्जाधारियों द्वारा कब्जा किया तो फिर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। एडीसीपी मनदीप कौर ने कब्जे करके बैठे लोगों को उठाया जा रहा है। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स सड़क पर तैनात है। वहीं अवैध पार्किंग से गाड़ी ना हटाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की गई। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी का स्टीकर का चालान काट दिया। हालांकि चालान काटने के बाद उक्त गाड़ी चालक मौके पर पहुंचा और अवैध पार्किंग को लेकर हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उसका स्टीकर चालान काट दिया। बता देंकि कुछ दिन पहले मनदीप कौर ने माईं हीरां गेट में दुकानदारों के साथ अवैध कब्जों को हटाने के लिए मीटिंग की गई। वहीं दुकानदारों ने उन्हें कब्जे हटाने को अवैध पार्किंग हटाने का आश्वासन दिया था।