जालंधरः विवादों में घिरा PMG अस्पताल, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, देखें वीडियो

जालंधरः विवादों में घिरा PMG अस्पताल, बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: PMG अस्पताल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां पीड़ित परिवार द्वारा बच्चे की मौत को लेकर देर रात हंगामा किया गया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि डाक्टरों की लापरवाही के कारण उनके बच्चे की मौत हुई है। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने जमकर हंगामा किया। बच्चे की मौत के बाद शिवसेना समेत कई संस्थाओं ने पीएमजी अस्पताल के खिलाफ सड़क पर धरना दे दिया है। जानकारी के मुताबिक बाबू लाभ सिंह नगर के रहने वाले एक परिवार के बच्चे को निमोनिया हो गया था। उसे इलाज के लिए पीएमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान बच्चा ठीक रहा।

जिसके बाद परिवार वालों का आरोप है कि अस्पताल के डाक्टर ने खून चढ़ाने के लिए उन्हें कहा था। परिवार वालों का कहना है कि जबकि बच्चे को खून की जरूरत ही नहीं थी। खून चढ़ाने के बाद बच्चे की तबियत बिगड़ गई। इसके बाद बच्चे की कुछ देर में ही मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम नितिन बताया जा रहा है। बच्चे की मौत के बाद भड़के परिवार वालों ने अस्पताल के बाहर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सड़क पर धरना देकर नारेबाजी हो रही है। इस संबंध में अभी तक पीएमजी अस्पताल प्रबंधन ने अपना पक्ष नहीं रखा है।