जालंधर : पुलिस और गैंगस्टरों में गोलियां चलने के बाद अधिकारी का आया बयान, देखें Live

जालंधर : पुलिस और गैंगस्टरों में गोलियां चलने के बाद अधिकारी का आया बयान, देखें Live

जालंधर, ENS : नाखावाले बाग में पुलिस और गैंगस्टरों में आज सुबह सुबह ताबड़तोड़ गोलियां चली। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि नाखावाले बाग में सीआईए स्टाफ की पुलिस और गैंगस्टरों में गोली चली है। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों गैंगस्टर घायल हो गए। पुलिस ने गैंगस्टरों के कब्जे से 2 पिस्टल बरामद किए है।

गैंगस्टरों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है। जिसमें 2 बदमाशों को गोली लगी है, जबकि एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के अफसर क्राइम सीन पर रवाना हो गए हैं। यह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बताए जा रहे हैं। सूत्रों से पता चला है कि एनकाउंटर नाखा वाले बाग से सटी गुलमोहर कॉलोनी के अंदर हुआ है। ये एरिया थाना भार्गव कैंप के अधीन आता है। जख्मी पुलिस मुलाजिम को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

सूत्रों से पता चला है कि जब पुलिस टीम ने आरोपियों की आई-20 कार को घेरा तो ड्राइवर सीट पर बैठे आरोपी शीशे के अंदर से पुलिस पर सीधी गोली चलाई। गोली पुलिस मुलाजिम की पगड़ी पर लगी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमारा मुलाजिम सुरक्षित है। दो आरोपियों को गोलियां लगी है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार CIA की टीम भगौड़ों की सूचना पर रेड करने के लिए गई थी। टीम ने सड़क पर आरोपियों की आई-20 कार को घेरा लिया। इस दौरान ड्राइवर सीट पर बैठे आरोपी ने शीशे के अंदर से पुलिस पर गोली चलाई। गोली पुलिस मुलाजिम की पगड़ी पर लगी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

इसमें दोनों गैंगस्टर जख्मी हो गए। पुलिस ने आरोपियों से वेपन और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह दोनों गैंगस्टर मर्डर, सुपारी किलिंग में शामिल हैं। सीआईए इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज ने बताया कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपी जालंधर सिटी पुलिस के पास दर्ज कई मामलों में भगौड़े चल रहे थे।