जालंधरः अब इस वार्ड में मिला 25 रुपए किलो प्याज, देखें वीडियो

जालंधरः अब इस वार्ड में मिला 25 रुपए किलो प्याज, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: अभी महंगे टमाटर के बोझ से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि प्याज की कीमत ने लोगों को रुलाना शुरू कर दिया। नवरात्र खत्म होने के साथ ही प्याज की कीमत अचानक आसमान छूने लगी। एक सप्ताह पहले जहां प्याज की कीमत 20 से 25 रुपये किलो थी, वहीं अब इसकी कीमत 70 रुपये हो गई है। यानी तीन गुना की वृद्धि हुई है। हाल ही में मकसूदां की सब्जी में एक दुकादार द्वारा आधार कार्ड पर 25 रुपए किलो के हिसाब से प्याज 4 किलों बांटा गया था। वहीं आज वार्ड नंबर 69 से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पीपल वाली गली में आधार कार्ड दिखाकर लोगों में 25 रुपए किलो के हिसाब से प्याज बांटा गया। बताया जा रहा है कि यहां पर प्रत्येक व्यक्ति को 4 किलो प्याज दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार चलाई की इस स्कीम का लगभग 200 लोगों ने लाभ लिया।

वहीं प्याज की बढ़ रही कीमतों को लेकर लोगों का कहना है कि लंबे वक्त तक टमाटर के बढ़े दामों की वजह से घर का बजट बिगड़ा रहा, तो अब प्याज की महंगाई रुलाने लगी है। प्याज की कीमत में आई इस तेजी की वजह से घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है। सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि इस बार नासिक से आने वाली प्याज की फसल पानी में बर्बाद हो गई है। जिसके कारण वहां से प्याज का आगमन नहीं हुआ है। यही वजह है कि लोकल प्याज की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बाजार में प्याज की कमी है, जिसका असर उसके दाम पर पड़ रहा है। विक्रेताओं ने बताया कि नवंबर-दिसंबर तक बाजार में नया माल आ जाएगा। नए माल के आने तक प्याज की कीमत कम होने की उम्मीद नहीं है।