जालंधरः पेट्रोल पंप पर NRI के बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला, देखें CCTV

जालंधरः पेट्रोल पंप पर NRI के बेटे पर तेजधार हथियारों से हमला, देखें CCTV

जालंधर, वरुण/हर्षः सेंट्रल टाउन में स्थित पूर्व मंत्री व भाजपा नेता मनोरजंन कालिया के घर में एनआरआई ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान बुजुर्ग ने बताया कि वह 15 साल से अमेरिका में रह रहे है। वह किसी काम से जालंधर आए हुए थे। इस दौरान उसके दोनों बेटे पैट्रोल डलवाने के लिए रामा मंडी के पंप पर गया था। इस दौरान उसके बेटे की किसी से कहासुनी हो गई। जिसके पीड़ित परिवार के बेटे को हमलावार ने गालियां निकालनी शुरू कर दी।

जिसका एनआईआर परिवार ने विरोध किया तो हमलावार ने तलवार से उसके बेटे पर हमला कर दिया। इस घटना में उनके बेटे की उंगलियां कट गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने सूर्य एंकलेव की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई।उनका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि सूर्य एंकलेव के पुलिस अधिकारी सतनाम सिंह ने उन्हीं पर पर्चा दर्ज करने की बात की।

पीड़ित परिवार ने कहा कि घायल मेरे बेटे है लेकिन पुलिस के द्वारा पर्चा दर्ज हमारे पर करने के लिए कहा गया। जिसके बाद उन्होंने आज भाजपा नेता मनोरंजन कालिया से बात की। जिसके बात मनोरंजन कालिया ने उच्च अधिकारियों से बात की। जिसके बाद उन्हीं पर पर्चा दर्ज करने के मामले में राहत मिली है। शहर में बढ़ रहे क्राइम को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में कोई सेफ्टी नहीं है। इसलिए अब वह कभी पंजाब वापिस नहीं आएंगे।