जालंधरः कुछ घंटों सुलझी क+त्ल की गुत्थी, 10 को किया काबू, देखें Live

जालंधरः कुछ घंटों सुलझी क+त्ल की गुत्थी, 10 को किया काबू, देखें Live

जालंधर, ENS: थाना सदर जमशेर के अधीन पड़ते इलाके में शनिवार देर रात को गांव संसारपुर (जालंधर कैंट) के रहने वाले युवक जार्ज पुत्र हरबंस लाल का बेरहमी से कत्ल कर किया गया। पुलिस ने इस कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। इस मामले में महिला का चक्कर सामने आया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में उनकी टीम ने 10 लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि महिला शादी शुदा है, जिससे मृतक की दोस्ती थी। महिला ने बहाने से उसे बुलाया और साथियों के साथ मिलकर उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। 

Live देखने के लिए Link पर Click करें

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक बिजली व पेंट का काम करता था। जार्ज का शव गांव संसारपुर से गांव खेड़ा को जाते कच्चे रास्ते पर (जमशेर एन्क्लेव की बैकसाइड) स्थित एक खाली प्लाट में खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद उनकी टीम ने पुलिस स्टेशन सदर में एफआईआर नंबर 75 दिनांक 21 अप्रैल 2024 आईपीसी की धारा 302 के तहत दर्ज किया गया। ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि तकनीकी और मानवीय जानकारी के आधार पर पता चला है कि मृतक के जालंधर जिले के संसारपुर गांव की रहने वाली सोनिया पत्नी विजय कुमार के साथ अवैध संबंध थे। लेकिन जॉर्ज सोनिया की सहेली गोमती उर्फ ​​प्रीति पत्नी अजय और काजल पत्नी विशाल के साथ भी वह संबंध बनाना चाहता था।

ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सोनिया ने इसका विरोध किया और उसने अपने नौ साथियों के साथ मिलकर तेजधार हथियार (खंडा) से जॉर्ज की हत्या कर दी। आरोपियों की पहचान करण कुमार उर्फ ​​खब्बू उर्फ ​​खन्ना पुत्र धरमिंदर कुमार निवासी गांव बंबीवाल, सोहेल उर्फ ​​परोठा पुत्र सुरिंदर निवासी गांव बंबीवाल, जगप्रीत उर्फ ​​जग्गू पुत्र तारा निवासी गांव बंबीवाल, जसकरण सिंह उर्फ ​​मल्लू पुत्र बूटा राम का बेटा निवासी गांव मल्लू, कदराबाद, जिला कपूरथला के रूप में हुई है। यह सभी आरोपी अब गांव बंबीवाल में किराए के मकान में रह रहे है।

जबकि मंजीत उर्फ ​​मान पुत्र महेंद्र पाल, निवासी गांव रहमानपुर, सोनिया पत्नी स्व. विजय कुमार निवासी गांव संसारपुर, प्रीति पत्नी अजय निवासी लाल कुर्ती छावनी, काजल पत्नी विशाल निवासी गांव धीना और सोनू उर्फ ​​काली पुत्र जसपाल उर्फ ​​निक्का निवासी गांव बंबीवाल के साथ एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 148, 149 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने मुकद्दमे में 120बी आईपीसी शामिल की गई है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि एक अन्य आरोपी गांव बंबीवाल निवासी अजयदीप सिंह अभी भी फरार है, जल्द ही उसे काबू कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनके पास से एक दोधारी तलवार (खंडा) और एक हुंडई i20 गाड़ी नंबर PB03-AX-9162 बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी आरोपी की पहले से कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है।