जालंधरः एक्शन में नगर निगम, अवैध निर्माण पर चली की डिच, देखें वीडियो

जालंधरः एक्शन में नगर निगम, अवैध निर्माण पर चली की डिच, देखें वीडियो

जालंधर, (वरुण/हर्ष): नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम अवैध निमार्ण को लेकर एक्शन के मोड में दिखाई दे रही है। नए कमिश्नर अभिजीत कपलिश और सहायक कमिश्नर शिखा भगत के आदेश पर आज बस्ती नौ में केजीएस पैलेस के पास बिना कोई नक्शा पास करवाए और निगम की हद में निर्माण से पूर्व कोई स्वीकृत लिए बगैर एक फैक्ट्री की निर्माण किया जा रहा था।

निगम अधिकारियों के संज्ञान में मामले आने पर आज टीम डीच लेकर कार्रवाई करने के लिए पहुंच गई। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले को लेकर फैक्ट्री के मालिक गुरकृपाल सिंह को नोटिस भी जारी किया गया था। उनसे निगम के अधिकारियों ने नक्शे समेत बिल्डिंग बनाने के अन्य दस्तावेज दिखाने के लिए कहा था। लेकिन फैक्ट्री का निर्माण कर रहे व्यक्ति ने नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया और अपने निर्माण की प्रक्रिया को जारी रखा। जिस पर आज कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने डिमोलिशन की कार्रवाई कर डाली।

दूसरी ओर फैक्ट्री मालिक गुरकृपाल सिंह ने कहा कि उनकी बिल्डिंग पुरानी है। सीवरेज इत्यादि पड़ने से कारण यह नीची हो गई थी। बरसात में पानी अंदर जा घुसता था। इसलिए बिल्डिंग को थोड़ा ऊंचा किया गया था। उन्होंने कहा कि उन्हें अवैध निर्माण के बारे में कोई नोटिस नहीं मिला था। न ही उसे डिमोलिशन के संबंध में कोई सूचना थी। जबकि निगम के अधिकारियों का कहना है कि बाकायदा नोटिस दिया गया। दस्तावेज मांगे गए। लेकिन जब कोई जवाब नहीं आया को कार्रवाई की गई है।