जालंधरः विपक्ष पर बरसे मंत्री ETO, कहा- सरकार ने छुड़वाए 9501 जमीनी कब्जे, देखें वीडियो 

जालंधरः विपक्ष पर बरसे मंत्री ETO, कहा- सरकार ने छुड़वाए 9501 जमीनी कब्जे, देखें वीडियो 

जालंधर, वरुण/हर्षः आप पार्टी के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने आज प्रेस वार्ता पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की तरफ से सरकार पंचायती जमीनों के ऊपर जो कई लोगों द्वारा कब्जे किए गए थे। जिसे आप पार्टी की सरकार ने कार्रवाई करते हुए लगभग 9501 जमीन के कब्जे छुड़वा दिए है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से एससी वर्ग को काफी फायदा होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायती जमीन में से तीसरा हिस्सा एससी वर्ग को दिया जाता है।

उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शिक्षा को ध्यान में रखते हुए 10 यूपीएस के संस्थान खोलने जा रही है। जिससे आम घरों के बच्चे दाखिला ले सकेंगे। इसी के साथ उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने पंजाब को 2 सरकारी मेडिकल कॉलेज भी दिए हैं। जिनमें से होशियारपुर ओर कपूरथला के मेडिकल कॉलेज शामिल है। हरभजन सिंह ने कहा कि अब भाजपा सरकार को इस बात का इल्म होना शुरू हो चुका है कि 2024 में अब उनकी पार्टी खत्म होने वाली है।