जालंधरः 13 वर्षीय बच्चे के लापता होने की सूचना पर परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक रमन अरोड़ा, पुलिस को दिए ये आदेश

जालंधरः 13 वर्षीय बच्चे के लापता होने की सूचना पर परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक रमन अरोड़ा, पुलिस को दिए ये आदेश

जालंधर/वरुणः गोपाल नगर से आज सुबह साइकिल चलाने के लिए शिवम निकला था, लेकिन वह अभी तक घर नहीं लौटा। जिसकी तालाश में उसके परिजन सुबह से कर रहे है। वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर सेंट्रल हलके से आप के विधायक रमन अरोड़ा लापता हुए शिवम के घर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस से शिवम को जल्द ढूंढने के लिए आदेश दिए। इस दौरान मामले जानकारी देते हुए विधायक रमन अरोड़ा  ने बताया कि जैसे ही बच्चे के लापता होने की सूचना मिली वह परिजनों से मिलने के लिए उनके घर गोपाल नगर पहुंचे। रमन अरोड़ा ने कहा भले ही उक्त एरिया नार्थ हलके में आता है, लेकिन फिर भी उन्होंने पुलिस से बच्चे को जल्द ढूंढने के आदेश दिए है और पुलिस ने भी शिवम को जल्द ढूंढने का आश्वसान दिया है।

बता दें कि शिवम के पिता मनीष और माता उर्वशी ने बताया कि 13 वर्षीय शिवम शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता है और वह रूटीन में 6 बजे साईकिल चलाने के लिए घर से चला जाता था। वहीं आज सुबह 6 बजे से पहले ही साईकिल चलाने के लिए निकल गया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तालाश शुरू कर दी। जिसके बाद परिजनों को शिवम का आखिरी लोकेशन दीन दयाल उपाध्याय नगर की मिली है। शिवम को लेकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है। परिजनों ने बताया कि वह बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी शिवम की तालाश के लिए गए थे। लेकिन अभी तक उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने थाना 2 की पुलिस को शिकायत दे दी है। घटना की सूचना मिलते ही थाना 2 के प्रभारी मामले की जांच में जुट गए है।