जालंधर : श्री देवी तालाब मंदिर में जानें किन वस्त्रों पर लगी पाबंदी

जालंधर : श्री देवी तालाब मंदिर में जानें किन वस्त्रों पर लगी पाबंदी

जालंधर, ENS: पंजाब में कई मंदिरों पर छोटे वस्त्र पहनने पर पाबंद लग चुकी है। वहीं अब सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी ने छोटे वस्त्र पहनकर मंदिर आने वाले भक्तों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। कमेटी द्वारा मंदिर ने बैनकर लगाकर जारी किए गए नए निर्देशों के मुताबिक मंदिर में छोटे वस्त्र, हॉफ पेंट, वरमुडा, मिनी स्कर्ट, कटेफटे जीन्स आदि पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है। प्रबंधक कमेटी ने इस बाबत मंदिर परिसर के अंदर और बाहर फ्लैक्स भी लगवा दी हैं। बता दें कि इससे पहले अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति ने उत्तर भारत के प्रसिद्ध श्री काली देवी मंदिर में माथा टेकने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से फ्लेक्स बोर्ड लगाकर अपील की है कि श्रद्धालु छोटे कपड़े और हाफ पेंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइटसूट, कटी-फटी जींस, फ्रॉक और थ्री क्वार्टर जींस पहन पहनकर न आएं।

समिति ने चेतावनी दी कि इस तरह के कपड़े पहनकर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को एक सप्ताह समझाया जाएगा। इसके बाद मंदिर में प्रवेश वर्जित कर दिया जाएगा। समिति ने ने फ्लैक्स बाेर्ड काे साेशल मीडिया पर भी वायरल करके अन्य मंदिर कमेटियाें काे यह नियम लागू करने की अपील की है। हालांकि जैसे ही मंदिर कमेटी को वीआईपी गेट पर इस तरह के दिशा-निर्देश संबंधी लगाए गए बोर्ड की सूचना मिली सदस्यों ने बोर्ड को उतरवा दिया। डीसी ने इस मामले की जांच करवाने के निर्देश दिए हैं और स्थानीय विधायक ने श्रद्धालुओं से स्वयं धार्मिक स्थान की मर्यादा बनाए रखने की बात कही है।

अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समिति के सदस्यों का कहना है कि शनिवार को मंदिर में पंजाब समेत आसपास के राज्यों से भी हजारों लोग माथा टेकने आते हैं। समिति सदस्यों ने शनिवार को मंदिर के मुख्य गेट पर खड़े होकर श्रद्धालुओं को सचेत किया। उन्होंने कहा कि मंदिर में लोग बहुत छोटे वस्त्र पहनकर आने लगे थे, जिसे देखते हुए यह फैसला किया गया है। मंदिर के मुख्य द्वार पर दो, वीआईपी गेट के बाहर एक और लंगर भवन के बाहर एक कुल 4 बोर्ड श्रद्धालुओं को जागरूक करने के लिए लगाए गए हैं। अपील एक सप्ताह की जाएगी। इसके बाद पांच सदस्यीय टीम मंदिर के मुख्य और वीआईपी गेट पर खड़ी होकर मर्यादित वस्त्र न पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर में नहीं जाने देगी। उन्हें बाहर से ही माथा टेकने के लिए कहेगी।

धार्मिक स्थल में मर्यादित कपड़ों में ही आना चाहिएमेरा निजी तौर पर मानना है कि सभी धार्मिक स्थानों पर लोगों को मर्यादित कपड़े पहन कर ही जाना चाहिए। लेकिन अब सवाल यह है कि यह आदेश सिर्फ श्री काली देवी मंदिर के लिए है या समिति सभी मंदिरों में इसे लागू करवाएगी। समिति और हम सभी को लोगों को धार्मिक स्थानों पर आने से पहले मर्यादित कपड़े पहनने के लिए जागरूक करना चाहिए। इसके लिए शहर में कई धार्मिक आयोजन होते हैं तो बोर्ड लगा सकते हैं ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके।-अजीतपाल कोहली, विधायक पटियाला शहरी।