जालंधरः भारत और कनाडा में हुए विवाद को लेकर जानें होटलों पर कितना पड़ा असर, देखें वीडियो

जालंधरः भारत और कनाडा में हुए विवाद को लेकर जानें होटलों पर कितना पड़ा असर, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: भारत और कनाडा के बीच आए तनाव को लेकर होटलो पर खासा असर देखने को मिला है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए Mariton Hotel के संचालक यश दुआ ने बताया जब से कनाडा के पीएम का बयान भारत के खिलाफ सामने आया था, उसके बाद भारत के पीए नरेंद्र मोदी ने एक्शन लिया था। जिसमें कहा गया था कि कनाडा के सिटीजन भारत में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। उसके बाद ऐसा लग रहा था कि इसका प्रभाव होटलों और इंडस्ट्री पर काफी पड़ने वाला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पंजाब जैसे 6 महीने पहले भी डिस्टर्ब रहा है, उसके बाद इस मामले को लेकर ऐसा लग रहा था कि अब फिर पंजाब डिस्टर्ब होगा। इस दौरान हमारे कारोबार पर काफी असर पड़ेंगा। दुआ ने बताया कि होटल इंडस्ट्री में पहले 6 महीने तो काम रहता नहीं है। सर्दियों में एनआरआई आते है, इस दौरान विवाह-शादी में वह अच्छा खासा पैसा लगाते। लेकिन दोनों देशों के विवाद के बाद हमारा डर एक डर बनकर ही रह गया।

लेकिन राहत की बात यह रही है कि अभी तक दोनों देशों के विवाद को लेकर कोई असर होटल इंडस्ट्री पर अभी तक नहीं पड़ा है। दुआ ने कहा कि नवंबर से लेकर जनवरी तक होटलों में खासा काम होता है। दुआ ने कहा कि दोनों देशों के विवाद को लेकर शुरूआत में उन्हें एक-दो एनआरआई का फोन आया था। जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ कमरे शायद उन्हें कैंसल करने पड़ सकते है। लेकिन उसके बाद अभी तक कोई प्रोग्राम कैंसिल नहीं हुआ है। इस दौरान दुआ ने कहाकि शुरुआत में हम सभी को लगा था कि शायद हमारे कारोबार पर इस बार फिर से असर पड़ेगा, लेकिन राहत की बात यह है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। वहीं अरविंदर पाल सिंह ने कहा कि दोनों देशों के विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहे काफी चल रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि इसका हमारे कारोबार पर कोई खासा असर नहीं पड़ा है। इस दौरान उन्होने कहा कि इस प्रभाव दोनों देशों पर जरूर पड़ा है। अरविंदर ने कहा कि जिन लोगों के पास आज भी वीजा है वह भारत आ सकते है। उन्होंने कहा कि बच्चे सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर डरे हुए है और कंफ्यूस हो रहे है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।