जालंधरः भाई-बहन को लिफ्ट देना पड़ा भारी, देखें Live

जालंधरः भाई-बहन को लिफ्ट देना पड़ा भारी, देखें Live

आरोप- मारपीट कर उतारे कपड़े, वीडियो की वायरल

जालंधर, ENS: थाना आदमपुर के अधीन जंडू सिंघा में महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर आज पीड़ित ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान महिला ने बताया कि गांव वापिस जाने के दौरान रास्ते में 2 युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे और उसके भाई को रोक लिया और उनके साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित हरप्रीत कौर ने बताया कि घटना 19 जनवरी की है। जब वह जांलधर से अपने चचेरे भाई सुखविंदर सिंह के साथ अपने गांव टंदौर जा रही थी।

इस दौरान गांव से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर 2 व्यक्तियों ने उनसे लिफ्ट मांगी। इसके बाद थोड़ा आगे जाने के बाद कुछ अन्य लोग और भी मौजूद थे, जब उन्होंने वहां गाड़ी रोकी तो सभी ने उन पर हमला कर दिया। उनका फोन में एक सोने की चैन और नकदी भी लूट ली। इसके साथ ही उनके साथ मारपीट करते हुए उनकी नग्न अवस्था में वीडियो भी बनाई। जिसे बाद में वायरल कर दिया गया। ‌वहीं महिला ने थाना आदमपुर के एसएचओ पर भी गंभीर आरोप लगाए है।  

वहीं हरप्रीत कौर का कहना है कि प्रॉपर्टी को लेकर उसका उसके पति और पति के चाचा के लड़के के साथ विवाद चल रहा है। जिस संबंध में उन्होंने उन दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर हमला दोनों ने मिलकर करवाया है। जब उन्होंने थाना आदमपुर में शिकायत दर्ज करवानी चाही तो आरोप लगाते हुए हरप्रीत ने बताया कि वहां के एसएचओ ने आरोपी पक्ष से समझौता करने के बाद उनके बयान नहीं लिए गए। इसके अलावा आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इसलिए वह प्रशासन से मांग करती है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। जिसमें महिला ने कहा कि इस मामले को लेकर उसने थाना आदमपुर के एसएचओ को शिकायत भी दी, लेकिन उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।