जालंधरः इलाके में मिली बम की सूचना, पुलिस ने खाली करवाया इलाका

जालंधरः इलाके में मिली बम की सूचना, पुलिस ने खाली करवाया इलाका

जालंधर, ENS: थाना पतारा के अंतगर्त आते गांव जौहला में आज पुलिस द्वारा चुनावों के मद्देनजर मॉकड्रिल करवाई गई। इस दौरान इलाका निवासियों में हड़कंप मच गया। दरअसल, भारी मात्रा में पुलिस फोर्स द्वारा यह मॉकड्रिल की गई थी। इस दौरान इलाका निवासियों को लगा कि वहां पर बम होने की सूचना है। बता दें कि लोकसभा चुनाव शुरू हो गए है। बीते दिन पहले चरण में मतदान के दौरान फायरिंग और ब्लास्ट के मामले सामने आए है। ऐसे में चुनाव आयोग और पुलिस प्रशासन ने पहले से चुनाव को शांति पूर्वक करवाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके चलते यह मॉकड्रिल करवाई गई।

दरअसल, मॉक ड्रिल के दौरान करीब 200 पुलिस मुलाजिम मौके पर जमा हो गए और कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मॉक ड्रिल के दौरान जहां पर बम जैसी वस्तु मिली थी वहां के आसपास एक किलोमीटर के घेरे में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया। उस सामाग्री के आसपास मिट्टी की बोरियां डालकर उसे ढक दिया। बम स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची। दस मिनट के भीतर जब उस वस्तु (बमनुमा) को खोलकर देखा तो पता चला कि वह महज एक तारों का ढेर था। तब जाकर पता चला कि यह जालंधर के एसपी ने मॉक दिल करवाई थी।