जालंधरः लद्देवाली फ्लाईओवर को लेकर पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम, देखें वीडियो

जालंधरः लद्देवाली फ्लाईओवर को लेकर पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने दिया प्रशासन को अल्टीमेटम, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: लद्देवाली फ्लाईओवर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां श्रेय की होड़ को लेकर दो पार्टियों में कशमकश चल रही है। वहीं इस मामले को लेकर आज पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने लद्देवाली फ्लाईओवर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि ये फ्लाईओवर पूरी तरह से तैयार है, लेकिन  इसे क्यों नहीं खोला जा रहा है। पूर्व विधायक ने कहा कि हमारी सरकार से पुरजोर मांग है कि उद्घाटन के एक सप्ताह के अंदर इस फ्लाईओवर को जनता को समर्पित कर दिया जाए, अन्यथा आम जनता 1 सप्ताह के बाद इस फ्लाईओवर को जनता को समर्पित कर देगी।

उन्होंने कहा कि आसपास के मोहल्लों और कॉलोनियों के लोग बेवजह जाम की लाइन में लगने को मजबूर हैं। आपात्कालीन स्थिति में किसी प्रकार की दुर्घटना घटित होने का भय है। जनता जानती है कि यह फ्लाईओवर किसने बनाया और अब श्रेय लेने के लिए इसे शुरू क्यों नहीं किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस फ्लाइओवर को लेकर आम जनता को नाराज क्यों किया जा रहा है, यह भी जनता अच्छी तरह जानती है। 

राजिंदर बेरी ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान कहते थे कि आम आदमी की सरकार में आम लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन उनकी सरकार में आम लोगों को बिना वजह परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर सुखविंदर कुमार सुच्ची गांव, जतिंदर जॉनी, रविंदर सिंह लाडी, एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलो, राजू बेअंत नगर, डॉ. गुरमेल सिंह, हरजोध जोधा, सुरिंदर सिंह ठेकेदार, जगत सिंह, उमेश कुमार, कुलदीप शर्मा, अश्विनी शर्मा, मनदीप , दीपू चुगिट्टी। एवं कॉलोनीवासी उपस्थित थे।