जालंधरः इस हलके में नही रुक रहा चिट्टे का कारोबार

जालंधरः इस हलके में नही रुक रहा चिट्टे का कारोबार

जल्द पुलिस को नशा बेचने वालों की लिस्ट जारी करेगा ये भाजपा नेता

जालंधर, वरुण/वरिंदरः पंजाब सरकार भले ही नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के दावे कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। दरअसल, वेस्ट हलके के न्यू दशमेश नगर, तिलक नगर, उदय नगर के वार्ड नंबर 40 में नहीं नशे का कारोबार रुकने नाम नहीं ले रहा है। इस हलके में चिट्टे का कारोबार और पीने वालों की गिनती काफी ज्यादा मात्रा में बढ़ रही है। हैरानी की बात यह है कि पुलिस का इन हलको पर ध्यान ही नहीं जा रहा।

ये आरोप भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला प्रधान प्रमोद कश्यप ने लगाए है। वार्ड नंबर 40 में वह पिछले काफी समय से रहने वाले प्रमोद कश्यप ने मीडिया से बातचीत दौरान बताया कि उनके एरिया में पिछले काफी समय से चिट्टे की सप्लाई हो रही है और चिट्टा पीने वाले भी काफी मात्रा में नशेड़ी बढ़ रहे हैं, लेकिन पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि उनके एरिया में कुछ खाली प्लाटों में आकर युवक नशा बेचते है और नशा लगाते है।

प्रमोद कश्यप ने कहा कि हलके के हालात यह हो गए है कि नशेड़ी युवक मोहल्ले की लड़कियों को चौक में खड़े तंग परेशान करते हैं। इस दौरान पड़े उन्होंने थाना भार्गव कैंप की पुलिस से मांग की है कि जालंधर वेस्ट वार्ड नंबर 40 में क्राइम काफी बढ़ गया है। इसलिए उनके हलके में पुलिस को गशत बढ़ानी चाहिए। प्रमोद कश्यप ने कहा कि वह जल्द ही थाना भार्गव कैंप पुलिस को नशा बेचने वालों की लिस्ट जारी करेंगे।