जालंधरः रामामंडी चौंक पर धरने को लेकर CP Swapan Sharma का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

जालंधरः रामामंडी चौंक पर धरने को लेकर CP Swapan Sharma का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

भारी पुलिस फोर्स तैनात

जालंधर, ENS: हिट एंड रन मामले में नए कानून को लेकर सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच अभी कोई सुलह नहीं हुई। इस संबंध में आज सुबह 11 बजे रामा मंडी चौक में कर्मियों ने धरना लगाने का ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर रामामंडी चौंक पर सीपी स्वप्न शर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। इस मामले को लेकर सीपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि ट्रांसपोर्टर के साथ बात हो गई है, कोई धरना नहीं लगाया जाएगा।

इस मामले को लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के डिविजनल रिटेल सेल्स हेड राजन बेरी ने बताया कि जालंधर के सूच्ची पिंड से माझा, दोआबा को यहां से पेट्रोल सप्लाई होता है। उन्होंने कहा कि रोपड़, मोगा, लुधियाना सहित कुछ अन्य जगहों पर भी यहीं से पेट्रोल  सप्लाई होता है। उन्होंने कहा कि कल ही उनकी टीम ने 270 ऑयल के ट्रैंकर ऑन कर दिए थे। जिसके चलते सुबह लोगों को आ रही किल्लत शाम तक ठीक हो गई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब सब पंपों पर पेट्रोल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रात 12.30 बजे तक उन्होंने खुद तेल मुहैय्या करवाया। इस दौरान कल तेल की किल्लत को लेकर उन्होंने कहा कि तेल की कोई कमी नहीं थी। उन्हें टैंकर के ड्राइवरों की दिक्कत आ रही थी। जिसके चलते लोगों में पैनिक की स्थिति बन गई थी। 

वहीं दूसरी ओर सीपी स्वप्न शर्मा ने कहा कि देर रात केंद्र सरकार और पंजाब सरकार ने मीटिंग के बाद ऐलान कर दिया है कि अभी हिंट एंड रन के मामले में कानून नहीं बना है। उन्होंने कहा कि जब भी कानून बनाया जाएगा, ट्रांसपोर्ट्स के साथ मिलकर इसके बारे में फैसला लिया जाएगा। वहीं आज रामामंडी चौंक पर धरने को लेकर उन्होंने कहा कि स्थिति ठीक है, कोई भी धरना नहीं लगाया जा रहा। ट्रांसपोर्टर के साथ उनकी बात हो गई और दोनों में धरना ना लगाने को लेकर सहमति बन गई है।

बता दें कि इससे पहले ट्रांसपोर्टरों ने जालंधर और 5 जनवरी को फिल्लौर में ट्रक ऑपरेटरों का इकट्ठ करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने काले कानून तो खत्म नहीं किए। लेकिन कुछ सरकार समर्थक ऑपरेटर जानबूझकर हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर रहे हैं। ऑल पंजाब ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के अध्यक्ष हैप्पी संधू ने कहा है कि उनकी यूनियन ने केंद्र द्वारा ड्राइवरों के खिलाफ बनाए गए काले कानून के खिलाफ कोई भी हड़ताल खत्म नहीं की है।