जालंधरः पासपोर्ट ऑफिस में CBI की दबिश, मचा हड़कंप

जालंधरः पासपोर्ट ऑफिस में CBI की दबिश, मचा हड़कंप

जालंधर, ENS: पासपोर्ट रीजनल ऑफिस में शुक्रवार सुबह से सीबीआई टीम की दबिश दिए जाने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि दफ्तर में दबिश के लिए चंडीगढ़ से टीम आई हुई है। जिसके बाद अन्य दफ्तरों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई के 3 अधिकारी सर्च कर रहे हैं। हालांकि इसे लेकर फिलहाल कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। मामला पासपोर्ट की इंक्वारी से जोड़ कर देखा जा रहा है।

सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ दिनों में जालंधर में पासपोर्ट बनाने को लेकर गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया जा रहा था। इसे लेकर एक सूचना सीबीआई ऑफिस चंडीगढ़ भेजी थी। इन्हीं तत्थों की जांच के लिए उक्त सर्च की जा रही है। सीबीआई से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जालंधर से भारी मात्रा में दस्तावेज अभी तक कब्जे में लिए गए हैं। जिसके आधार पर अगली जांच की जाएगी। फिलहाल टीमें सर्च कर रही हैं। हालांकि इसे लेकर जालंधर के किसी भी पासपोर्ट अधिकारी का बयान नहीं सामने आया है। वहीं, जालंधर रीजनल ऑफिस में बैठने वाले कई उच्च अधिकारियों के फोन बंद आ रहे हैं।

बता दें कि अब से करीब तीन माह पहले सीबीआई द्वारा दो एफआईआर दर्ज किए गए थे। जिसमें पंजाब में खन्ना के 13 साल पुराने केस की फाइल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने खोली थी। सीबीआई दिल्ली (SC-1) ने आरोपी पाए गए जालंधर के लांबड़ा के गांव चिट्टी के रहे वाले प्रदीप कुमार और अवतार सिंह उर्फ बब्बू निवासी चमकौर साहिब, रोपड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 363-364 (अपहरण), 420 (फ्रॉड) और 120-बी (केस में और नाम भी जोड़े जा सकें) के तहत मामला दर्ज किया था।