जालंधरः BALANCE GYM बना चोरों का ठिकाना, पुलिस के हाथ अब तक खाली, देखें वीडियो

जालंधरः BALANCE GYM बना चोरों का ठिकाना, पुलिस के हाथ अब तक खाली, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: आदर्श नगर में स्थित बैलेंस जिम के बाहर चोरी हो रहे वाहनों पर अभी तक पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है। जिम के बाहर से 3 से 4 वाहन चोरी हो चुके है। वहीं इलाके में ओर भी कई लोगों के वाहन चोरी होने के मामले सामने आए है। बताया जा रहा है कि बीते दिन भी इलाके में एक्टिवा चोरी हुई है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए बैलेंस के मालिक राजीव ने बताया कि वह 20 साल से यहां पर जिम चला रहे है। उन्होंने बताया कि पार्क के पास खाना खाने आए व्यक्ति की बीते दिन एक्टिवा चोरी हो गई।

उससे पहले भी इलाके से कई वाहन चोरी हो चुके है। उन्होंने कहा कि अभी तक वह पुलिस को कई शिकायते दे चुके है, लेकिन पुलिस द्वारा कोई आरोपी अभी तक काबू नहीं किया गया। जिसके बाद उन्होंने खुद ही गाड़ियों की सेफ्टी के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। जिसके चलते उन्होंने गाड़ियों को बांधकर रखना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिम के बाहर से 3 से 4 वाहन चोरी हो चुके है। इस दौरान जिम मालिक ने बताया कि वह काफी परेशान हो चुके है। उन्होंने कहा कि जिस दिन उन्होंने चोरों को काबू किया तो वह उनकी खून धुनाई करेंगे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर खुद ही कार्रवाई करने के लिए मुहिम शुरू कर दी है। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उसकी पिछले शनिवार को जिम के बाहर से बाइक चोरी हुई थी। एक सप्ताह बीतने को आ गया है, लेकिन पहले की तरह इस बार भी पुलिस चोरों को पकड़ने में कामयाब नहीं हो पाई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अब जिम मालिक ने खुद ही मुहिम शुरू करके वाहनों पर लोहे की भारी चेन लगाकर  लॉक कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि अभी तक इलाके में हुई वारदातों को पुलिस क्यों ट्रेस कर पाने में कामयाब नहीं हो रही, इस बात को लेकर इलाका निवासी भी कई सवाल खड़े कर रहे है।