जालंधरः JP Nadda से मुलाकात के बाद Vijay Sampla को लेकर इस पार्टी में जाने की चर्चा हुई तेज

जालंधरः JP Nadda से मुलाकात के बाद Vijay Sampla को लेकर इस पार्टी में जाने की चर्चा हुई तेज

जालंधर, ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर पूर्व मंत्री विजय सांपला को होशियारपुर से टिकट ना मिलने के कारण वह खफा चल रहे है। हालांकि उनकी प्रदेश अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुलाकात भी हुई है। सूत्रों के अनुसार भाजपा हाईकमान से मुलाकात के बाद भी वह खफा चल रहा है। कहा जा रहा है कि अकाली दल में जाने से उन्होंने मना कर दिया है। ऐसे में एक बार फिर से विजय सांपला की कांग्रेस में जाने की चर्चा तेज हो गई है।

दरअसल, आप पार्टी ने होशियापुर से राजकुमार चब्बेवाल को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार विजय सांपला होशियापुर से कांग्रेस में शामिल होंगे और पार्टी उन्हें टिकट देकर केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश के खिलाफ मैदान में उतार सकती है। हालांकि इस मामले को लेकर विजय सांपला का बयान सामने नहीं आया है। कहा जा रहा है कि उनके कुछ समर्थकों ने उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का सुझाव दिया है।