जालंधरः पॉश इलाके में गोली चलने के मामले में ACP ने किया अहम खुलासा, मामले में आया नया मोड़, देखें वीडियो

जालंधरः पॉश इलाके में गोली चलने के मामले में ACP ने किया अहम खुलासा, मामले में आया नया मोड़, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: शहर के पॉश इलाके अर्बन स्टेट में गोलियां चलने का मामला नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, आज सुबह अर्बन स्टेट फेस-1 में गोलियां चली। इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारी एसीपी हरजिंदर सिंह का बयान भी आया है। जिसमें उन्होंने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अर्बन स्टेट फेस-1 में 944 कोठी नंबर में गोली चलने का मामला उनके ध्यान में आज सुबह आया था। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त डबल स्टोरी कोठी में नीचे किराएदार रहते है और ऊपर का हिस्सा मकान मालिक के पास है। उक्त किराएदार जुलाई 2021 से यहां पर रह रहे है। उन्होंने कहा कि मकान मालिक आज सुबह अपने हिस्से की जगह की सफाई करने के लिए आए हुए थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रिंस महाजन कुछ दिनों से उन्हें किराया नहीं दे रहा था, जिसके कारण दोनों में विवाद चल रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रिंस महाजन ने ग्राउंड फ्लोर का कोर्ट से स्टे लिया हुआ था। उन्होंने कहा कि 70 वर्षीय रविंदर कुमार और पत्नी आज अपने घर पर आए। इस दौरान पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को प्रिंस ने घर के अंदर दाखिल नहीं होने दिया। इसके बाद जब वह घर में दाखिल हुए तो उनके साथ प्रिंस और उनकी पत्नी द्वारा मारपीट की गई। वहीं बुजुर्ग पर प्रिंस महाजन और पड़ोसी ब्रह्मराज ने हमला कर दिया। जिसके बाद बुजुर्गों ने बचाने के लिए शोर मचाया तो मोहल्ला निवासी इकट्ठे हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान जब मोहल्ला निवासी इकट्ठे हुए तो प्रिंस के दोस्त ब्रह्मराज ने लाइसेंस 32 बोर का पिस्टल निकाल लिया और 2 फायर जमीन पर गुंडागर्दी की। घटना की सूचना मिलते ही थाना 7 के एसएचओ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों को काबू कर हिरासत में ले लिया और दोनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों के बयान के आधार पर अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।