जालंधरः नए साल के जश्न दौरान 800 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, नो व्हीकल जोन होगा ये पॉश एरिया

जालंधरः नए साल के जश्न दौरान 800 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, नो व्हीकल जोन होगा ये पॉश एरिया

जालंधर/वरुणः महानगर में न्यू ईयर के वेलकम के लिए आज युवाओं समेत हर कोई उत्साहित है। लेकिन इस सेलिब्रेशन को उत्पाती लोग खराब नहीं करें, इसके लिए पंजाब पुलिस ने भी पूरी कमर कस ली है। सभी जिलों के एसएसपी और सीपी ने सुरक्षा प्रबंधन पुख्ता किए हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर बाहरी सीमी से लेकर अंदरूनी क्षेत्रों तक नाकाबंदी, चेकिंग, पेट्रोलिंग और पीसीआर की मूवमेंट के लिए पूरी तैयारी की गई है। लॉ एंड ऑर्डर को कायम रखने के लिए सीपी डॉ. एस भूपति ने नए साल के जश्न को लेकर पुलिस टीम के साथ विशेष मीटिंग की।

इस दौरान उन्होंने बताया कि नए साल के जश्न को लेकर 800 मुलाजिम तैनात किए जाएंगे। हंगामे को रोकने के लिए मॉडल टाउन मार्केट शनिवार रात 11 और पीपीआर मार्केट शाम 5 से लेकर देर रात 2 बजे तक नो व्हीकल जोन रहेगी, यानी दोनों बड़े बाजारों में किसी तरह के व्हीकल को जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान मॉडल टाउन के सब डिवीजन में वेपन को लेकर भी रोक लगाई गई है। किसी को भी हथियार लेकर आने की अनुमति नहीं है।

वहीं नए साल की तैयारियों को लेकर मॉडल टाउन के एसीपी रणधीर सिंह ने कहा कि मॉडल टाउन को करीब 16 पॉइंट में बांटा गया है। इस दौरान देर रात 11 बजे से वाहनों पर वाहनों पर पाबंदी रहेंगी। उन्होंने कहा कि डीजीपी गौरव यादव के आदेशों के अनुसार हुल्लड़बाजी करने वालों पर पुलिस की पूरी सख्ती रहेगी। पुलिसकर्मी सड़कों पर एल्को सेंसर लेकर खड़े भी दिखाई देंगे।