जालंधरः PSEB और CBSE के जाली सर्टिफिकेट तैयार करके धोखाधड़ी करने के मामले में 2 गिरफ्तार

जालंधरः PSEB और CBSE के जाली सर्टिफिकेट तैयार करके धोखाधड़ी करने के मामले में 2 गिरफ्तार

जालंधर, ENS: पुलिस कमिश्नर स्प्वन शर्मा के निर्देशों पर डीसीपी इनवेस्टिगेशन हरविंदर सिंह विर्क, एसीपी परमजीत सिंह के द्वारा समय समय पर मिल रही हिदायतों के अनुसार स्पेशल सैल कमिश्नरेट पुलिस की ओर से आरोपियों को काबू किया जा रहा है। वहीं आज पुलिस ने PSEB और CBSE जाली सर्टिफिकेट तैयार करके भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर इद्रजीत सिंह की टीम ने फ्लाईओवर ट्रांसपोर्ट नगर पर नाकेबंदी की हुई थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी PSEB और CBSE के सर्टिफिकेट तैयार करके आगे लोगों से पैसे लेकर बेचते है।

आरोपियों की पहचान अनुराग डाबर पुत्र राम प्रकाश निवासी लंबा पिंड, राघव चड्ढा पुत्र नरेश चंद्र निवासी मोहल्ला फतेहपुरा के रूप में हुई है। आरोपियों से अलग अलग कक्षों के जाली सर्टिफिकेट सहित एक सीपीयू, एलईडी और एक प्रिंटर बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी जाली सर्टिफिकेट का 20 से 25 हजार रुपए लेते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी अनुराग डाबर प्राइवेट स्कूल में प्रिंसीपल के पद पर तैनात है। जिसके पास बच्चों का अकसर आना जाना रहता था। आरोपी ने B.A, B. ED की हुई है।

जोकि बच्चों का डाटा इकट्ठा करके आगे राघव को भेजता था। वहीं राघव ने BCA की हुई है। राघव जाली सर्टिफिकेट तैयार करके प्रत्येक स्टूडेंट्स से 20 से 25 हजार रुपए लेता था। पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी पठानकोट चौंक के पास बने शराब के ठेके के बैकसाइड पर किसी को जाली सर्टिफिकेट देने की फिराक में खड़े है। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर रेड करके आरोपियों को मौके से काबू किया गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से ओर भी कई खुलासे होने की संभावना है।