जालंधरः स्कूल में पानी पीने से 12 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

जालंधरः स्कूल में पानी पीने से 12 बच्चे हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती

जालंधर, ENS: नकोदर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां स्कूल में 12 बच्चे स्कूल के वाटर कूलर से पानी पीने से बीमार हो गए। घटना संत सूद कॉन्वेंट प्राइवेट स्कूल की बताई जा रही है। पानी पीने से बीमार हुए बच्चों को तुरंत कमल अस्पताल भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जहां बच्चों की हालत देर रात तक गंभीर बताई जा रही है। बच्चों के अनुसार आज जैसे ही दोपहर को उन्होंने पानी पिया तो उसके कुछ देर बाद ही वह उलटियाँ करने लगे। बच्चों का आरोप है कि पानी के कूलर में छिपकली ओर चूहे मरे पड़े थे। देर रात तक बच्चों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

जबकि बच्चों के परिजनों का कहना है कि उनकी प्रिंसिपल से इस मामले को लेकर बात हुई है। प्रिंसिपल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि बच्चों का सही से इलाज हो जाए उसके बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।  दूसरी और अस्पताल में भर्ती बच्चों का कहना है कि गंदा पानी पीने से उनकी तबीयत खराब हुई है। जब बच्चों से पूछा गया कि उन्हें कैसे पता लगा कि यह गंदा पानी तो उन्होंने कहा कि पानी में से बदबू आ रहे थी। जबकि एक अन्य बच्चों ने कहा कि पानी पीने के बाद सबसे पहले उसकी तबीयत खराब हुई थी।

इसके बाद उसने मामले को लेकर टीचर को शिकायत की। जब बच्चे ने कहा कि जब पानी की टंकी खोलकर चेक की गई तो उसमें मरा हुआ चूहा मिला। इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि स्कूल की तरफ से एक बच्चे की 5 हजार रुपए फीस ली जाती है। ऐसे में पानी की टंकी की सफाई करना स्कूल की जिम्मेवारी होती है। प्रजनन का कि अगर बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता? परिजनों का कहना कि इस मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन को लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।