जालंधरः गेहूं के डिपो पर शीतल अंगुराल ने मारा छापा, देखें वीडियो

जालंधर/वरुणः जालंधर के वेस्ट हलके से आम आदमी पार्टी के विधायक शीतल अंगुराल ने बस्ती दानिशमंदा के रसीला नगर में छापा मारा। यह छापा उस समय मारा गया जब सरकारी गेहूं के ट्रक वहां पहुंचे। विधायक ने मौके पर कंडा बुलाकर सभी बोरियां का वजन किया तो दोनों ट्रकों में कुल 500 किलो गेहूं कम पाई गई। उसके बाद विधायक शीतल अंगुराल ने मौके पर पुलिस को बुलाया।

पुलिस ने जांच के लिए दोनों ड्राइवरों को हिरासत में लिया है। विधायक शीतल अंगुराल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि जरुरतमंद लोगों को सरकार की तरफ से दिए जा रहे गेहं में घपला चल रहा है। बस्तियात में जितने भी ट्रक उतर रहे हैं, उसनें गेहूं कम आ रहा है। इसी के चलते उन्होंने वहां अचानक चेकिंग की तो 500 किलो गेहूं कम पाई गई। विधायक ने कहा की इस घपले के पीछे जितने भी लोग है, उन सभी पर केस दर्ज किया जाएगा।