जालंधरः सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा के मामले में मजीठिया ने घेरी सरकार, SIT को लेकर कही ये बात, देखें Live

जालंधरः सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा के मामले में मजीठिया ने घेरी सरकार, SIT को लेकर कही ये बात, देखें Live

जालंधर, ENS: सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा पर कुछ दिन पहले दो पक्षोें में हुए विवाद को दौरान पुलिस द्वारा गोलियां चलाने के मामले में अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने एक बार फिर से सरकार का घेराव किया है। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार द्वार बनाई गई नई SIT को लेकर सवाल खड़े किए है। जिसमें उस मामले में उन्होंने अपने ही व्यक्तियों को SIT में शामिल करने के आरोप लगाए है। इस दौरान पुलिस द्वारा एफआईआर में दर्ज किए व्यक्तियों के नाम को लेकर मजीठिया ने कहा कि एक व्यक्ति उस समय हुई घटना के दौरान वहां पर मौजूद नहीं थी, लेकिन फिर भी पुलिस ने उस पर मामला दर्ज किया है। मजीठिया ने कहा कि उक्त परिवार के सदस्य 21 तारीख को वह हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के लिए गए हुए थे। इसके बावजूद उस पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि इस मामले के गवाह गांव के निवासी भी है।

पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें इस बात की सजा मिल रही हैकि उनका बेटा बाणे में रहता है। आरोप है कि इसी कारण उनके परिवारिक सदस्य पर मामला दर्ज किया गया। गुरप्रीत सिंह बघेल सिंह और निजात सिंह तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मजीठिया ने कहाकि जबकि उक्त परिवार उस समय घटना स्थल पर मौजूद नहीं था और ना ही वह किसी पार्टी से संबंध नहीं रखते है। उन्होंने कहा कि उनका कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। परिवार का कहना हैकि उन्हें भी पुलिस द्वारा परिवारिक सदस्यों को काबू करने के बारे में बाद में पता चला। परिवार का कहना है कि उनके घर में शादी का समागम चल रहा है। 

मजीठिया ने कहा कि सीएम भगवंत मान गंदी राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने गुरु घर के अंदर गोलियां चलाने के ऑर्डर किए। जिसके बाद पुलिस ने भी बिना डरे गोलियां चलाई। सरकार गुरुद्वारा की जगह का कब्जा अपने जानकारों को दिलवाना चाहती है, जिसके चलते इतना बड़ा खूनी खेल रचा गया। मजीठिया ने सबूत के तौर पर कई फोटो और वीडियो भी दिखाए। वहीं दूसरी ओर ADGP लॉ एंड आर्डर गुरिंदर सिंह ढिल्लो ने कहा कि कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी ने गुरुद्वारा फायरिंग मामले में होमगार्ड जवान की हत्या करने वाले को किसी भी सूरत में छोड़ेंगे। यदि किसी को गलतफ़हमी है कि वह ऊंची पहुंच के चलते वह सजा भुगतने से बच जाए, तो वह यह गलतफहमी मन से निकाल दें। 

SSP वत्सला गुप्ता की निगरानी में DSP सुल्तानपुर लोधी बबनदीप सिंह और SHO सुल्तानपुर लोधी आधारित गठित SIT इस पूरे मामले की तफ्तीश करके रिपोर्ट सौपेंगी। सुबूतों के आधार पर तफ्तीश करके आरोपियों सजा तक पहुंचाएंगे। पुलिस की ओर से फायरिंग के बार-बार उठ रहे सवाल पर बोले कि पुलिस ने कोई फायरिंग नहीं की है। पुलिस ने फायरिंग की होती तो दूसरी तरह भी नुकसान होता।